ऐतिहासिक उपलब्धि
जिला अजमेर में नसीराबाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में प्रथम शत प्रतिशत ईएफ डिजिटाइजेशन पूर्ण
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र नसीराबाद में विशेष गहन पुनरीक्षण–2026 के अंतर्गत शत-प्रतिशत ईएफ डिजिटाईजेशन की ऐतिहासिक उपलब्धि प्राप्त होने पर अधिकारियों एवं कार्मिकों में खुशी व्यक्त की है । यह सफलता ईआरओ नसीराबाद देवीलाल यादव, एईआरओ राजीव बडगुजर, भागीरथ, राकेश कुमार एवं अजयपाल के कुशल नेतृत्व, सतत निगरानी एवं प्रभावी मार्गदर्शन का प्रतिफल है।
इस उल्लेखनीय उपलब्धि में समस्त निर्वाचन टीम, समस्त बीएलओ, सुपरवाईजर, वालंटियर, पंचायतीराज विभाग, कृषि विभाग, राजस्व विभाग, नगरीय निकाय, महिला एवं बाल परियोजना विभाग, शिक्षा विभाग एवं विभिन्न सहयोगी विभागों के अधिकारियों व कार्मिकों का योगदान अत्यंत प्रशंसनीय रहा है। सभी के अथक परिश्रम, समर्पण एवं टीम भावना के कारण यह लक्ष्य समय से पूर्व पूर्ण हो सका। विधानसभा क्षेत्र नसीराबाद की जनता, राजनीतिक दलों का भी धन्यवाद एवं आभार जिन्होंने इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया व प्रशासन को पूर्ण सहयोग किया । सभी को इस उत्कृष्ट कार्य के लिए हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं।

