DESH KI AAWAJ

फिरोजपुर फीडर के पुनर्निर्माण को लेकर किसानों से वायदा खिलाफी – हेतराम बेनीवाल

पवन कुमार जोशी/दिव्यांग जगत

फिरोजपुर फीडर के पुनर्निर्माण को लेकर किसानों से वायदा खिलाफी – हेतराम बेनीवाल

किसानों को एमएसपी का लाभ देना सरकारों की मंशा नहीं – किसान सभा

अखिल भारतीय किसान सभा का जिला मुख्यालय पर धरना व प्रदर्शन

श्रीगंगानगर – अखिल भारतीय किसान सभा ने राज्यव्यापी आह्वान कलेक्ट्रेट कार्यालय पर धरना व प्रदर्शन आयोजित कर जिला कलेक्टर के मार्फत मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र सौंपा
11 सूत्री मांग पत्र में फिरोजपुर फीडर का इसी वित्तीय वर्ष में पुनर्निर्माण शुरु करने, गंगनहर में पूरा सिंचाई पानी लेने व पानी का समान वितरण करने, अक्टूबर माह में प्रभावित डबल बारी की क्षतिपूर्ति करने, किसानों को डीएपी यूरिया खाद की आपूर्ति करने व सहकारी समितियों के माध्यम से खाद बीज उपलब्ध कराने, पेट्रोल डीजल के दाम घटाने, अनुदानित डिग्गीयों का भुगतान करने, डिमांड राशि भरवाने वाले कृषि हेतु बिजली कनेक्शन अतिशीघ्र देने, बकाया फसल बीमा क्लेम की राशि का भुगतान करने, बैंको द्वारा केसीसी धारक किसानों से अधिक वसूल की गई ब्याज राशि को वापिस करने, चने का बीज सहकारी समितियों के माध्यम से निशुल्क देने, सहकारी बैंक के माध्यम से बिना ब्याज दर के 2 लाख रुपए तक फसली ऋण देने आदि मांगे शामिल रही
धरनास्थल पर पूर्व विधायक हेतराम बेनीवाल ने कहा कि फिरोजपुर फीडर के पुनर्निर्माण की मांग पिछले 10 वर्षो से किसानों द्वारा की जा रही है जबकि पूर्ववर्ती वसुंधरा सरकार ने किसानों से किया वायदा नही निभाया वहीं गहलोत सरकार ने भी फीडर के निर्माण के लिए कोई कदम नहीं उठाया उन्होंने आरोप लगाया कि हमारे जिले के किसानों के प्रति राज्य की सरकारों की हमेशा से अनदेखी रही है जबकि श्रीगंगानगर की कृषि से पूरे राज्य का पेट भरता है
जिला अध्यक्ष कालू थोरी ने कहा कि प्रदेश सरकार गंगनहर में पंजाब से अपने हिस्से पानी का लेने में असमर्थ रही है जो पानी मिल रहा है उसमे भी बड़ा हिस्सा पंजाब की औधोगिक इकाइयों व सिवरेज के जहरीले पानी का है उन्होंने शुद्ध व पूरा पानी लेने की मांग की
किसान सभा के जिला महासचिव गुरचरण सिंह मोड़ ने प्रदेश की गहलोत सरकार से पेट्रोल डीजल के दाम पंजाब हरियाणा के समान कर किसानों को राहत देने की मांग की उन्होंने कहा कि पूरे भारत में पेट्रोल डीजल के दाम श्रीगंगानगर जिले में सबसे अधिक है जबकि सीमावर्ती राज्यों पंजाब हरियाणा में 10 से 12 रुपए का अंतर है
केंद्रीय किसान कौंसिल के सदस्य कॉमरेड श्योपत मेघवाल ने कहा कि मूंग की समर्थन मूल्य पर खरीद में देरी की वजह से किसान एमएसपी का लाभ लेने में वंचित हुए है उन्होंने कहा कि मूंग की खरीद में सभी जटिलाओ को खत्म कर सम्पूर्ण फसल की खरीद की जाए उन्होंने मांग की कि बिजाई के दिनों में डीएपी यूरिया की आपूर्ति सहकारी समितियों के माध्यम से कर कालाबाजारी व नकली खाद पर अकुंश लगाया जाए
इस मौके पर रविन्द्र तरखान, मास्टर केवल सिंह, सोहन सिंह मंडेर, ताराचंद सोनी, रवि यादव, पवन बिश्नोई, महेंद्र वर्मा, बंशीलाल लालगढ़, सुरेंद्र सिंह हीर, विक्रम बराड़, जसवीर सिंह 9 डीडी, गुरमीत सिंह कंडियारा, मनीराम मेघवाल, सोहन महिया, गुरदेव सिंह बराड़, नक्षत्र सिंह बुट्टर, हरदीप सिंह बंब, दुष्यंत जोशी, विजय रेवाड़, रिशपाल सिंह पन्नु, हंसराज गोदारा, पृथ्वीराज बुडानिया, सुरेंद्र महिया, नंदराम मेहरड़ा, प्रेम बाना आदि किसान नेताओं ने कहा कि किसानों को एमएसपी का लाभ देने की मंशा नहीं है जिसके चलते खरीद करने की प्रक्रिया में प्रत्येक वर्ष देरी की जाती है खरीद में नियमों के द्वारा अड़चने पैदा कर किसानों को परेशान किया जाता रहा है

admin
Author: admin