झड़वासा में ग्राम सभा का आयोजन, आमजन ने पेश किये कई मांग पत्र
झड़वासा में ग्राम सभा का आयोजन, आमजन ने पेश किये कई मांग पत्र
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । नसीराबाद क्षेत्र की ग्राम पंचायत झड़वासा में सोमवार को ग्राम सभा का आयोजित की गई। ग्राम सभा भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र पर सरपंच भँवर सिंह गौड की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया । जिसमें सर्वप्रथम झड़वासा पंचायत में हुए विकास कार्य व प्रस्तावों को ग्राम विकास अधिकारी मेनका टेकवानी द्वारा ग्राम सभा पटल पर बताया गया । तत्पश्चात पंचायत समिति के विकास अधिकारी तारा चंद द्वारा आमजन व ग्रामीणों द्वारा पेश किए गए एक एक मांग पत्र पर जैसे खाद्य सुरक्षा, बीसलपुर व जल जीवन मिशन द्वारा झड़वासा पंचायत के गांवों में घर घर मे नल कनेक्शन, झड़वासा के बादशाह बारह की पुरानी सड़क के पास खसरा नम्बर 945 व 2737 सहित अन्य खसरा नम्बर पर आम रास्ते से अतिक्रमण हटवाने और झड़वासा के गौ भक्तों द्वारा गौशाला निर्माण के लिए भूमि आवंटन करवाने आदि प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर सरपंच व विकास अधिकारी ने आमजन को संतोष प्रद जवाब देकर निराकरण का आश्वासन दिया।
विकास अधिकारी तारा चंद ने झड़वासा की नया नाड़ा निजामपुरा रेलवे फाटक के पास व 4 नम्बर चारागाह में नई नाड़ी खुदाई में मनरेगा कार्य स्थल जाकर निरीक्षण भी किया।
इस मौके पर उपरपंच गिरधारी गुर्जर, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हेमन्त देतवाल, पटवारी अशोक कुमावत, कृषि पर्यवेक्षक इंद्रा गुर्जर, शिक्षक अब्दुल आहत, कनिष्ठ लिपिक अमित चावरिया, पंचायत सहायक सुमन, आंगनबाड़ी केंद्र से कांता टेलर, सीमा कतुरिया, ग्राम साथीन तारा देवी वर्मा, अनिल पंवार, दिनेश वैष्णव, बुद्ध सिंह गौड, वार्ड पंच शिवराज जाट, मांगीलाल जाट और सामाजिक ऑडिट की वीआरसी मंजू की पूरी टीम और कई ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे।