DESH KI AAWAJ

10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का मौका

इसरो में 10वीं पास के लिए ड्राइवर, कुक और फायरमैन जैसे के पदों पर भर्तियां निकली हैं. सरकारी नौकरी के इच्छुक युवाओं के लिए शानदार मौका है. यह भर्ती इसरो के लिक्विड प्रोपल्सन सिस्टम्स सेंटर में निकली है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 24 अगस्त 2021 से शुरू होगी. आवेदन आधिकारिक वेबसाइट psc.gov.in पर जाकर करना है. आवेदन 06 सितंबर तक किया जा सकता है. इसके तहत ड्राइवर, कुक और फायरमैन के साथ कैटरिंग के पदों पर भी वैकेंसी है. इसरो भर्ती 2021 के नोटिफिकेशन के अनुसार, हैवी मोटर व्हीकल ड्राइवर, कुक, अटेंडेंट और फायरमैन की कुल आठ वैकेंसी है.

इसरो के लिक्विड प्रोपल्सन सिस्टम्स सेंटर इसरो के के लॉन्च व्हीकल के लिए लिक्विड प्रोपल्सन स्टेज के डिजाइन, डेवलपमेंट और रियलाइजेशन का काम करता है. एलपीएससी की गतिविधियां वलियमला, तिरुवनंतपुरम, महेंद्रगिरि और बेंगलुरु में फैली हैं.

इसरो भर्ती 2021 में वैकेंसी का विवरण

ड्राइवर- 02 पद
कुक- 01 पद
कैटरिंग अटेंडेंट- 01 पद
फायरमैन- 02 पद

शैक्षिक योग्यता- इसरो भर्ती 2021 के लिए अभ्यर्थी का 10वीं पास होना जरूरी है.

आयु सीमा- फायरमैन और कैटरिंग अटेंडेंट के लिए अधिकतम आयु 25 वर्ष और अन्य सभी पदों के लिए 35 वर्ष है.

इतनी मिलेगी सैलरी-

व्हीकल ड्राइवर- लेवल-2, पे मैट्रिक्स- 19900- 63200 रुपये प्रति माह
कुक- लेवल-2, पे मैट्रिक्स- 19900- 63200 रुपये प्रति माह
फायरमैन- लेवल-2, पे मैट्रिक्स- 19900- 63200 रुपये प्रति माह
कैटरिंग अटेंडेंट- लेवल-1, पे मैट्रिक्स- 18000- 56900 रुपये प्रति माह

admin
Author: admin