गोपाल मारवाड़ा बने अखिल भारतीय प्रजापति (कुंम्भकार) महासंघ के प्रदेश संगठन मंत्री
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर। अखिल भारतीय प्रजापति (कुंम्भकार) महासंघ दिल्ली/मुम्बई प्रदेश कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष कैलाश कुमार प्रजापत व प्रदेश युवा अध्यक्ष जयपुर राजेन्द्र प्रजापत ने नसीराबाद निवासी गोपाल लाल मारवाड़ा को समाज सेवा व समाज के लिए हमेशा आगे बढ़कर कार्य करने की भावना ललक को देखते हुए प्रदेश संगठन मंत्री का पद प्रदान किया । गोपाल मारवाड़ा वर्तमान में श्री दक्ष प्रजापति समाज सेवा समिति क्षेत्र चौरासी भिनाय , श्री यादे माता मन्दिर वीर तेजाजी धाम रामपुरा नसीराबाद व प्रजापति समाज नसीराबाद के अध्यक्ष भी हैं । वहीं मारवाड़ा के प्रदेश कमेटी में संगठन मंत्री बनने पर नसीराबाद क्षेत्र के सकल प्रजापति समाज के साथ हेत प्रेमियों ने प्रजापति को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी है। एवं मारवाड़ा ने भी प्रदेशाध्यक्ष व प्रदेश युवा अध्यक्ष एवं सभी हेत प्रेमियों व समाज बन्धुओं का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया है ।
