DESH KI AAWAJ

डटकर मेहनत के साथ दें परीक्षा : प्रधानाचार्य

डटकर मेहनत के साथ दें परीक्षा : प्रधानाचार्य

झडवासा मे सीनियर विद्यार्थियों को दी विदाई

अजमेर । नसीराबाद के निकट स्थित झड़वासा कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को दी विदाई।
गुरुवार को झड़वासा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित विदाई कार्यक्रम मे कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों ने कक्षा 12वीं के साथियों को तिलक लगा माला पहनाकर के साथ भावभीनी विदाई । इस अवसर पर दोनों कक्षाओं के विधार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया । 12 वीं के छात्र छात्राओं ने मंच के माध्यम से उपस्थित प्रधानाचार्य सहित शिक्षक स्टॉफ से अतीत में हुई किसी भी तरह की गलतियो और जाने अनजाने हुई भूल की माफी भी मांगी।


इस पर प्रधानाचार्य कौशल्या यादव, शिक्षक प्रेमचंद, अब्दुल आहत और शिक्षिका पूजा ने अपने उद्बोधन में प्रेरणा दी की डटकर मेहनत के साथ परीक्षा देनी है । साथ ही साथ संस्कार युक्त शिक्षा के जरिये उच्च केरियर निर्माण कर सकारात्मक सोच के साथ समाज और राष्ट्र की सेवा करने की भी प्रेरणा दी।
इस अवसर पर 12वीं के छात्रों ने विद्यालय को एक बड़ी आलमारी भी भेंट की । कार्यक्रम का संचालन हेमराज मेघवंशी और शिक्षिका पूजा ने किया।

admin
Author: admin