DESH KI AAWAJ

नसीराबाद क्षेत्र में गाजे बाजे के साथ हुआ गणेश प्रतिमा विसर्जन

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर। नसीराबाद क्षेत्र में शनिवार को गाजे बाजे के साथ गणेश प्रतिमा विसर्जन किया गया। प्रतिमा विसर्जन फुल सागर , देरांठू रोड स्थित गोरमिया तालाब, राताखेडा तालाब आदि में किया गया। वहीं नसीराबाद के लोधा मोहल्ला क्षेत्र मे गणेश मंडल द्वारा गणेश जी कि प्रतिमा विसर्जन किया गया।
जिसमे 10 दिनों तक गणेश उत्सव मनाया गया । यहां स्थापित की गई गणेश प्रतिमा पूरी तरह मिट्टी से बनाई गई थी , जिससे क़ी पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं होगा। गणेश मण्डल द्बारा 10 दिन तक प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए , जैसे छोटे बच्चों के खेल, छप्पन भोग झांकी, प्रतिभा सम्मान, विशाल भंडारा , सुन्दर काण्ड पाठ आदि। कार्यक्रम मे समाज के
लोकेश, पवन, प्रेम, सुमेर, लल्ला,तूफ़ान, प्रशांत व गणेश मंडल के समस्त कार्यकर्त्ताओं ने सहयोग प्रदान किया।

admin
Author: admin