DESH KI AAWAJ

देरांठू के विधालयो मे मनाई गांधी एवं शास्त्री जयंती

देरांठू के विधालयो मे मनाई गांधी एवं शास्त्री जयंती

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । शिक्षा विभाग एवं राजस्थान सरकार के आदेशानुसार सोमवार को नसीराबाद क्षेत्र के सभी विधालयो मे गांधी जयंती एवं शास्त्री जयंती का आयोजन किया गया । इस अवसर पर देरांठू के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय , महात्मा गांधी अग्रेजी विधालय , प्रतिभावान बाल भारती , सुशीला पब्लिक स्कूल मे जयंती बडे हर्ष एंव उल्लास से मनाई गई । इस अवसर पर महात्मा गांधी अग्रेजी विधालय मे अतिथि के रूप में सरपंच विजेंद्र सिंह राठौड़ उपस्थित थे । उन्होंने सरस्वती माता के दीप प्रज्वलित किया एवं ‌गांधी जी और शास्त्री जी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया व गांधी जी के उच्च आदर्शो और उनके सत्य, अहिंसा, प्रेम और अहिंसा के आदर्शों पर चलने के लिए छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया एवं शास्त्री जी के जय जवान ,जय किसान और उनके द्वारा देश हित में किए गए कार्यों को याद किया । इस अवसर पर विद्यालय के अनेक छात्र-छात्राओं ने पोस्टर प्रतियोगिता, निबंध लेखन ,कविता वाचन एवं अनेक विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया एवं प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया । इस अवसर पर विशेष रूप से स्वच्छता अभियान को सफल बनाने एवं स्वच्छता का हमारे जीवन में क्या उपयोगिता है के बारे में प्रधानाचार्य अनिल गोयल ने प्रकाश डाला एवं विद्यालय की शैक्षिक गतिविधियों एवं सहशैक्षणिक गतिविधियों के बारे में अभिभावकों एवं सरपंच महोदय को अवगत कराया एवं भविष्य में अच्छे परिणाम के लिए विश्वास व्यक्त किया उसके बारे में अपने विचार व्यक्त किये । कार्यक्रम मे वार्ड मेंबर चैन सिंह राठौड़‌, स्थानीय विद्यालय के भामाशाह रामराज जाट , एस एम सी सदस्य मोहन प्रजापत एवं ग्राम के सम्मानित व्यक्ति एवं अभिभावकगणों के साथ प्रधानाचार्य अनिल गोयल , अनिल कुमार जैन ,सुल्तान खोकर, केशर सिंह,पवन कुमार महावर सुशील‌ कपूर , महावीर सिंह रावत, प्रार्थना अग्रवाल , आइरिस मैसी उर्वशी तंवर, ममता कुमारी , चेतना शर्मा , ज्योति कुमारी , सुरेंद्र कुमार तोसावड़ा,बाबूलाल नागर, अशोक मौर्य, आशीष दाधीच ,दुर्गा प्रसाद मीणा एवं ग्राम के सम्मानित नागरिकगण,अभिभावक एवं विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

admin
Author: admin