नरेगा श्रमिकों को मिले कार्य के दौरान पानी व छांव की पूर्ण व्यवस्था – केजी कौशिक
नरेगा श्रमिकों को मिले कार्य के दौरान पानी व छांव की पूर्ण व्यवस्था – केजी कौशिक
दिव्यांग जगत //पण्डित पवन भारद्वाज
बानसूर के बामनवास में प्राचीन ठाकुर जी के मंदिर प्रांगण में हुआ देशी घी का भंडारे एवं मेले का आयोजन। जिसमें भजन व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें राजस्थान भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड के सदस्य कृष्ण गोपाल कौशिक ने मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि बानसूर प्रधान प्रतिनिधि सुभाष यादव रहे। जहां सरपंच प्रतिनिधि शेरसिंह शेखावत द्वारा उनका साफा एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया। मेले की अध्यक्षता सरपंच बबीता कंवर ने की। पिछले 2 सालों से कोरोना के चलते गांव में ठाकुरजी के मेले का आयोजन नहीं हुआ था। अब ग्रामीणों द्वारा मेले व भंडारे का बहुत जोश एवं उत्साह पूर्वक आनंद उठाया गया। जिसमें आस पास के करीब दर्जनों गांवों के श्रद्धालुओं ने भजनों एवं भंडारे की प्रसाद ग्रहण कर मंदिर में ढोक लगाकर मिन्नतें मांगी। इस दौरान वहां ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष योगेश यादव, पूर्व सरपंच श्योराम यादव, मुकेश कुमार तेवड़ी की ढाणी सहित आस पास के हजारों लोग एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। इससे पूर्व उन्होंने भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में सरपंच एवं वार्ड पंचों से नरेगा श्रमिको को दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली तथा सभी वार्ड पंचों को अधिक से अधिक श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए ग्रामीणों को जागरूक करने का आग्रह किया। जहां उनका साफा पहनाकर स्वागत किया गया।