DESH KI AAWAJ

विधुत विभाग द्वारा 12 सितम्बर को फ्री लिटिगेशन शिविर होगा आयोजित, उपभोक्ता शिविर का उठायें लाभ

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर। नसीराबाद उपखण्ड के सहायक अभियन्ता कार्यालय में लोक अदालत का फ्री लिटिगेशन शिविर का आयोजन 12 सितम्बर , शुक्रवार को किया जा रहा है। सहायक अभियन्ता (पवस ) अविविनिलि नसीराबाद मनीष दत्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में उपखण्ड से संबंधित उपभोक्ताओं के कटे हुए कनेक्शन, विवादित बिल राशि एवं भरी हुई वीसीआर का निस्तारण मौके पर ही किया जायेगा। यह शिविर सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे विधुत विभाग कार्यालय में चलेगा। उपभोक्ता उपस्थित होकर इस शिविर में नियमानुसार छुट प्राप्त कर सकते हैं। सहायक अभियन्ता ने कहा कि इस सम्बन्ध में उपखण्ड के अन्तर्गत आने वाले उपभोक्ताओं को 13 सितम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के नोटिस जारी किए गए हैं। ऐसे उपभोक्ता जिनको लोक अदालत के नोटिस जारी किए गए हैं वो इस शिविर में उपस्थित होकर निस्तारण करवाने हेतु सुनिश्चित करें। उपस्थित नहीं होने वाले उपभोक्ताओं से बकाया राशि जुर्माने और ब्याज सहित वसूली की जायेगी। साथ ही विधुत अधिनियम 2003 के तहत कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।

admin
Author: admin