DESH KI AAWAJ

ग्रेड सेकंड टीचर भर्ती में नियुक्ति के नाम पर धोखाधड़ी:RPSC में अधिकारी को बताया परिचित, टीचर सहित पांच से लाखों रुपए ऐंठे

ग्रेड सेकंड टीचर भर्ती में नियुक्ति के नाम पर धोखाधड़ी:RPSC में अधिकारी को बताया परिचित, टीचर सहित पांच से लाखों रुपए ऐंठे

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । अजमेर में RPSC की ग्रेड सेकंड टीचर भर्ती परीक्षा में नियुक्ति दिलाने के नाम पर टीचर से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। धोखाधड़ी करने वाला भी एक टीचर है। उसने RPSC में अधिकारी को अपना परिचित बताकर 38 लाख 87 हजार रुपए हड़प लिए
टीचर से एक कैंडिडेट को नौकरी लगवाने के नाम पर 8 लाख की डिमांड की थी। झांसे में आकर पीड़ित टीचर ने अपने दोस्त और रिश्तेदारों को भी मिला लिया। सभी ने ठग को रुपए दिए। रुपए देने के बाद भी नियुक्ति नहीं दिलवाई और आगरा भाग गया। आरोपी अजमेर में अपनी बहन के घर रहता था। पीड़ित ने अजमेर के क्लॉक टावर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है

RPSC में अधिकारी को बताया परिचित

एसएचओ ने बताया- मलूसर रोड के रहने वाले नरेंद्र पाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया- वह बीएड की पढ़ाई कर चुका है। 2021 में न्यू मॉडल सेकेंडरी स्कूल में नौकरी के लिए गया था। वहां स्कूल के टीचर भानू प्रताप सिंह (36) पुत्र खेन्द्रपाल सिंह से मुलाकात हुई थी। वह अजमेर में पीडब्ल्यूडीजी-28 के पीछे मीरशाह अली जयपुर रोड पर अपनी बहन के मकान में रहता था। उसके झांसे में आकर रुपए गंवा दिए। अब 2 महीने से फोन तक नहीं उठा रहा। बहन का घर भी बंद है
पीड़ित टीचर ने बताया- आरोपी से अच्छी जान-पहचान हो गई थी। वह अपनी बहन के घर रहता था। आरोपी उसके घर भी आने-जाने लगा था। अगस्त 2021 घर आया। तब पिता और छोटे भाई भी घर पर थे। आरोपी ने कहा- उसका एक अधिकारी आरपीएससी में तैनात है। साल 2018 सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा की जो भर्ती निकली थी, उसमें कुछ अभ्यर्थियों को नियुक्ति दे दी गई है। एक वेटिंग लिस्ट अभी बाकी है। अगर किसी ने बीएड कर रखी है तो उसका सिलेक्शन करवा देगा। एक अभ्यर्थी के करीब 8 लाख रुपए देने होंगे। इसके बाद वह उसका नाम वेटिंग लिस्ट में जुड़वा देगा। आरोपी ने पहले भी कई अभ्यर्थियों को आरपीएससी की परीक्षा में सिलेक्शन करवाने की बात कही थी। जिससे वह झांसे में आ गया।

अलग-अलग माध्यम से 38.87 लाख हड़पे

पीड़ित टीचर ने बताया- उसके दोस्त हरिवंश सिंह की पत्नी , हर्ष चौहान की बहन और रोशन व भेरुजी के मिलने वाले बीएड होल्डर रहे थे। सभी को आरोपी से मिलवाया था। इसके बाद सभी के परिवार ने तय किया कि कुछ रुपए दे देंगे और कुछ रुपए बाद में देंगे। तब आरोपी ने कहा कि अधिकारी ने पैसे की मांग की है, जितना जल्दी हो सकें, पैसे दे दो। इसके बाद आरोपी को नवंबर 2021 से अगस्त 2023 तक ऑनलाइन, बैंक, कैश के जरिए लगभग 38 लाख 87 हजार रुपए दे दिए। पीड़ित ने बताया कि संपूर्ण राशि उसने अधिकतर अपने साथी जो नौकरी लगना चाहते थे और कुछ राशि अपने परिवार व मिलने वालों से मिलकर आरोपी को भेजी थी।

आरोपी घर बंद कर भागा

रुपए देने के बाद आरोपी को नौकरी लगवाने का तकाजा किया। इस पर उसने कहा- चिंता मत करो लिस्ट जल्दी ही निकलने वाली है, आप लोगों का नाम लिस्ट में आ जाएगा। उसने कहा- 1 साल के अंदर 2018 सेकंड ग्रेड की वेटिंग लिस्ट आने वाली है, उसमें आप अभ्यर्थियों के नाम आ जाएंगे
पीड़ित ने बताया- अगस्त 2023 के बाद लिस्ट में नाम नहीं आने पर जब आरोपी से रुपए मांगे। तब उसने कहा कि दो-तीन महीने में वह पैसे लौटा देगा। करीब 2 महीने से आरोपी अब फोन नहीं उठा रहा है। वह अपना घर छोड़कर भी आगरा चला गया। क्लॉक टावर थाना पुलिस ने पीड़ित टीचर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

admin
Author: admin