DESH KI AAWAJ

अन्तर जिला आवागमन के लिये

अन्तर जिला आवागमन के लिये
21 चैक पोस्ट स्थापित किये
श्रीगंगानगर। समन्वय समिति श्रीगंगानगर द्वारा राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2021 परीक्षार्थियों के अन्तर जिला आवागमन के लिये श्रीगंगानगर जिले में संबंधित उपखण्ड अधिकारी के निर्देशन में 21 चैक पोस्ट स्थापित की गई है।
जिला कलक्टर जाकिर हुसैन ने बताया कि रीट परीक्षा को लेकर जिले में उपखण्ड क्षेत्र श्रीगंगानगर में पदमपुर बाईपास चैराहा 5 ए, हनुमानगढ़ रोड़ अंधविधालय तथा सूरतगढ़ बाईपास चैराहा 4 एमएल, उपखण्ड क्षेत्रा श्रीकरणपुर में धानमण्डी गेट के पास (गंगानगर-करणपुर रोड़), धानमण्डी गेट (पदमपुर-करणपुर रोड़) तथा अमर ज्योति स्कूल के पास (गजसिंहपुर-करणपुर रोड़), उपखण्ड क्षेत्र पदमपुर में सीसी हैड, गजसिंहपुर सिटी, उपखण्ड क्षेत्रा रायसिंहनगर में ट्रक यूनियन चैराहा, हांडा चैक तिराहा, उपखण्ड क्षेत्र अनूपगढ़ में अम्बेडकर सर्किल, उद्यम सिंह सर्किल, उपखण्ड क्षेत्र घडसाना में लेघा पेट्रोल पम्प अनूपगढ़ रोड़, मीणा पेट्रोल पम्प बीकानेर रोड़, उपखण्ड क्षेत्र विजयनगर में निंरकारी भवन के पास 28 जीबी, रेलवे फाटक पुलिया के पास, उपखण्ड क्षेत्र सूरतगढ़ में मानकसर चैक, इन्द्रा चैक तथा उपखण्ड क्षेत्र सादुलशहर में रामदेव जी गेट नजदीक नहरी कालोनी सादुलशहर, अम्बेडकर सर्किल सादुलशहर तथा भगत सिंह चैक सादुलशहर चैक पोस्ट स्थापित की गई है।

admin
Author: admin