शहीद मेजर बड़ासरा की स्मृति में फुटबॉल प्रतियोगिता प्रारंभ
शहीद मेजर बड़ासरा की स्मृति में फुटबॉल प्रतियोगिता प्रारंभ
खेल मेल बढ़ाते हैं- महरियाकूदन, 24 अगस्त ,शहीद मेजर सुरेंद्र बड़ासरा की पुण्य स्मृति में उनके पैतृक ग्राम में मेजर बड़ासरा युवा क्लब द्वारा फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजन का शुभारंभ किया गया ।सर्व प्रथम अतिथियों ने मेजर बड़ासरा की फोटो पर दीप प्रज्वलित तथा पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक नंदकिशोर महरिया ने कहा कि खेल मेल बढ़ाते हैं तथा अस्पताल व जेल घटाते हैं ।उन्होंने ग्राम के खिलाड़ियों का जिक्र करते हुए कहा कि यहां की स्कूल से फूटबाल के अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकले हैं । मेजर बड़ासरा की स्मृति में खेल प्रतियोगिता का आयोजन करने के लिए युवा क्लब के सदस्यों का धन्यवाद दिया । उन्होंने कहा कि खेल मैदान के विकास के लिए पर्याप्त सहयोग किया जाएगा । समारोह को पंचायत समिति, पिपराली के उप प्रधान ,विकास मुण्ड, पंचायत समिति,धोद की सदस्या सुमित्रा काजला , जेपी थोरासी पूर्व सरपंच, विकास कृष्णिया , मुकुल खीचड़ आदि ने संबोधित किया ।समारोह की अध्यक्षता शहीद के पिता , पूर्व सैनिक केशरदेव ने की ।समारोह में अतिथियों द्वारा उनका सम्मान किया गया । यह जानकारी देते हुए क्लब के अरविंद सुंडा ने बताया कि प्रतियोगिता में 28 टीमें भाग ले रही हैं । प्रतियोगिता का समापन आगामी 27 अगस्त को होगा ।विजेता व उप विजेता टीम को ट्राफी दी जायेगी । पालड़ी व गोठड़ा भूकरान के मध्य खेले जाने वाले उद्घाटन मैच का शुभारंभ नंदकिशोर महरिया द्वारा फूटबॉल के कीक लगाकर किया गया । समारोह में सरपंच प्रतिनिधि सुल्तान सुण्डा,पूर्व सरपंच चिरंजीलाल महरिया,महेश कुमार, बैंक मैनेजर रामनिवास गढ़वाल, प्रधानाचार्य भंवरलाल वर्मा सहित अनेक गणमान्य महानुभाव उपस्थित थे । संचालन विकास सुंडा ने किया ।