DESH KI AAWAJ

नसीराबाद में खाद्य सुरक्षा विभाग की पहुंची टीम, दिवाली के दस दिन पूर्व बनने वाली मिठाईयो के लिए सैंपल

ब्रेकिंग न्यूज

नसीराबाद में खाद्य सुरक्षा विभाग की पहुंची टीम, दिवाली के दस दिन पूर्व बनने वाली मिठाईयो के लिए सैंपल

शहर के अन्य मिठाई व्यापारियों में मचा हड़कंप

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर। विभाग द्बारा शुद्ध आहार अभियान के तहत दिपावली पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत आयुक्त विभाग से इकबाल खान , अतिरिक्त आयुक्त पकंज ओझा एवं जोईन्ट कमिश्नर एस एल धौलपुरिया के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में दिपावली पर आम जन को शुद्ध मिठाईयां एवं खाद्य सामग्री मिले इस पर पूरे प्रदेश में यह अभियान चलाया जा रहा है। जिस पर जिला कलेक्टर व सीएमओचो ज्योसेना रंगा के निर्देश पर शुक्रवार सुबह टीम नसीराबाद पहुंची। जिसमें सर्व प्रथम मोतीलाल हलवाई के कारखाने पर पहुंची । जहां बन रही मिठाईयों में से 50 किलो मावा जो जो दूषित एवं खट्टा हो चुका था। उसे मौके पर नष्ट कराया व सोहन पपड़ी एवं मावे के दो नमूने लिए। दूसरी कार्यवाही अग्रवाल मार्ट पर करी जहां बहुत ज्यादा खाद्य सामग्री एक्सपायरी डेट की मिली । जिसमें सौ सवा सौ किलो खाद्य सामग्री व कोल्डड्रिंक जो अवधि पार हो चुकी थी, उसे नष्ट करवाया , वह वहां से बेसन एवं धनिया पाउडर के नमूने लिए। तीसरी कार्यवाही दुधिया मोहल्ले में स्थित जोधपुर मिष्ठान भंडार के यहां से की । जहां कार्यवाही में गुणवत्ता में कमी मिलने पर 25 किलो काजू को सीज कर एक मावे की मिठाई का सैम्पल लिया। इस अभियान में
खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुशील चोटवानी, अजय मोयल के नेतृत्व में टीम द्बारा यह कार्रवाई की गई ।

admin
Author: admin