DESH KI AAWAJ

फ्लोरेंस नाइटेंगल ने हमेशा दिल से मरीजों की सेवा की : डॉ. नवनीत शर्मा

फ्लोरेंस नाइटेंगल ने हमेशा दिल से मरीजों की सेवा की : डॉ. नवनीत शर्मा

हनुमानगढ़। मरीज को सिर्फ मरीज ना समझकर, अपने परिवार का सदस्य समझना चाहिए। फ्लोरेंस नाइटेंगल की तरह काम करना चाहिए। उन्होंने दिन-रात देखे बगैर हमेशा दिल से मरीजों की सेवा की, इसलिए उन्हें दुनिया याद करती है। यह वाक्य आज सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने जंक्शन स्थित एएनएम ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में कहे। कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं को परीक्षा से पूर्व फलोरेंस नाइटेंगल शपथ दिलाई गई।
सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने छात्राओं से कहा कि फ्लोरेंस नाइटेंगल को लेडी विद द लैंप के नाम से पुकारा जाता है। इन्होंने ही नर्सिंग पेशा को सम्मानित दर्जा दिलाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। नर्सिंग का मकसद अपने बेहतर कामों से मरीज को नई जिंदगी देना है। यहां किसी का जीवन आपकी देखरेख पर निर्भर करता है, क्योंकि इसमें वे मरीजों की दुआएं भी पाती हैं। हमें मरीजों से मृदुल व्यवहार करना चाहिए और इलाज के दौरान सहन-शक्ति बनाए रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि फ्लोरेंस नाइटेंगल ने नर्सों के पेशे को एक सम्मानित सेवा का पेशा बनाया। लैंप लाइटिंग सेरेमनी उसी याद में आयोजित की जाती है। यह हमें अंधेरे से उजाले की तरफ ले जाती है। उन्होंने कहा कि कोई भी कार्य को करने से पूर्व उसे अपने मन में ठानो और उसे पूरा करो। चिकित्सक को सबसे ज्यादा सहयोग नर्स का होता है। नर्स के सहयोग के बिना मरीज का पूर्ण इलाज नहीं हो सकता। इस दौरान छात्राओं को फ्लोरेंस नाइटेंगल के नाम की शपथ दिलाई। छात्राओं ने कैण्डल हाथ में लेकर शपथ का अनुसरण किया और उसे अपने जीवन में निभाने का प्रण लिया। इस दौरान आरसीएचओ डॉ. विक्रमसिंह, नर्सिंग अधीक्षक रणवीर सिहाग, राजेन्द्र सिंह, राकेश चौधरी, मलकीत सिद्धू एवं एएनएम ट्रेनिंग सेंटर का स्टॉफ उपस्थित था।

IEC Health Department, Hanumangarh

admin
Author: admin