DESH KI AAWAJ

रामपुरा तेजाजी धाम में 108 कुंडीय विष्णु महा यज्ञ के लिए विधान पूर्वक हुआ झंडारोहण

रामपुरा तेजाजी धाम में 108 कुंडीय विष्णु महा यज्ञ के लिए विधान पूर्वक हुआ झंडारोहण
28 मई से 5 जून तक चलेगा महायज्ञ,

होगी श्री पधनाम विष्णु भगवान की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद क्षेत्र के कोटा रोड , लोहरवाड़ा के रामपुरा धार्मिक स्थल तेजाजी व बासग बाबा धाम रामपुरा में 28 मई से 5 जून 2025 को होने वाले 108 कुण्डात्मक विष्णु महायज्ञ एवं श्री पधनाम विष्णु भगवान की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के होने वाले धार्मिक कार्यक्रम को सफल बनाने हेतू 5 गांव रामपुरा, लोहरवाड़ा, जसवंतपुरा, हनुतिया भटियाणी सहित रतनपुरा, झाबरकीया, धोला भाटा, नसीराबाद, तिहारी सहित बीसियों गांवो के पंच पटेलों की उपस्थिति व धाम के अध्यक्ष चतर सिंह राठौड़ की अध्यक्षता एवं मोहन लाल जी व्यास यज्ञ आचार्य के मुख्य आतिथ्य में बैठक का आयोजन किया गया ।
जिसमे 9 दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ 108 कुंडीय यज्ञ का झंडा रोहण व भेरू जी की स्थापना विधि विधान से पूजा पाठ कर किया गया । बैठक में यज्ञ को सही एवं व्यवस्था पूर्वक सम्पन्न कराने पर कई प्रस्ताव पास किये गए ।
तेजाजी धाम व बासग बाबा धाम समिति के सानिध्य व 5 गांवो के आतिथ्य में श्री विष्णु महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा ‌। महायज्ञ के आचार्य मोहन लाल जी व्यास क्यासरा मध्यप्रदेश के सानिध्य में करीब 200 सौ पंडितो की देखरेख में यज्ञ पूर्ण होगा। इस मोके पर धाम अध्यक्ष चतरसिंह राठौड़ , धाम के गादीपति रतनलाल प्रजापत,
उपाध्यक्ष गोवर्धन सिंह राठौड़, नन्दलाल शर्मा बाबा, किशनगोपाल अग्रवाल, महंत रामदास, कुशुम माहेश्वरी, लोहरवाड़ा से सांवरलाल प्रजापत , रामलाल प्रजापत फौजी, लाला राम, जीवराज जाट, शिवराज जाट, विजय लाल जाट, हनवंतिया से विष्णु काला, हनुमान काला, राजेंद्र सिंह राठोड , लाला नाथ, रामा नाथ योगी , जसवंतपुरा से हरलाल जाट, रामधन जाट , मोहन लाल शर्मा, गोपाल जाट , लाला राम खाती, भटियाणी से तेजा राम, कालू गियाड, दयाल गुर्जर, सत्यनारायण वैष्णव, ग्यारसी लाल प्रजापत, नसीराबाद से मातादीन शर्मा , आचार्य रामरतन महाराज , गोपाल मारवाड़ा सहित ग्राम तिहारी, कानपुरा, सनोद, अरवड़, फतेहगढ़, डाबड़ दुमाँ, पथराज सहित बीसियों गांवों के मोतबीर व्यक्ति बैठक में मौजूद रहे ।
इस उपलक्ष्य में देवराज सिंह राठौड़ ठिकाना शिकरानी ने 11 लाख़ इक्यावन हजार रूपये का आर्धिक सहयोग दीया । सभा का संचालन पूर्व सरपंच व धाम के उपाध्यक्ष गोवर्धन सिंह राठौड़ ने किया ।

admin
Author: admin