राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड संघ नसीराबाद के तत्वावधान में पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर स्काउट गाइड प्रारम्भ
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ नसीराबाद के तत्वाधान में पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर तृतीय सोपान स्काउट /गाइड का प्रशिक्षण आयोजन किया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान स्काउट गाइड आंदोलन के बारे में जानकारी दी गई तथा पायनियरिंग,प्राथमिक सहायता ,CPR,आपदा प्रबंधन की जानकारी सेल्टरस आदि की जानकारी व प्रशिक्षण दिया गया ।राष्ट्र निर्माण में स्काउट /गाइड की भूमिका के बारे में बताया गया स्काउट गाइड का उद्देश्य जीवन जीने की शिक्षा श्रेष्ठ नागरिकों का निर्माण, शिष्टाचार , विश्वसनियता, वफादार, विनम्र पशु पक्षी प्रकृति प्रेमी अनुशासन साहसी आदि गुणों का छात्रों में विकास करने में सहयोग प्रदान करता है। इस शिविर को सफल बनाने के लिए शिविर संचालक सुखलाल चौधरी व सहायक संचालक कानाराम प्रजापत के मार्गदर्शन में शिविर का संचालन किया जा रहा है । संचालन दल के अन्य प्रशिक्षकों के द्वारा शिविर के सफल संचालन में सहयोग प्रदान किया जा रहा है । स्थानीय संघ के सचिव श्रीमती उषा विजयवर्गीय के द्वारा शिविर की व्यवस्था की जा रही है ।वर्तमान में स्थानीय संघ नसीराबाद स्काउट गाइड की गतिविधियों में जिला स्तर राज्य स्तर व राष्ट्रीय स्तर पर अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहा है। शिविर के स्थान के लिए प्राचार्य डॉक्टर अनीता खुराना राजकीय बालिका महाविद्यालय नसीराबाद के द्वारा उपलब्ध कराया गया। स्थानीय संघ नसीराबाद में स्काउटिंग को आगे बढ़ाने के लिए हेमंत कुमार मिश्रा सीबीईईओ श्रीनगर का सहयोग व मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है ।


