देवलिया कला में बसीटा (धोबी) समाज का प्रथम निशुल्क विवाह सम्मेलन 12 जून को
देवलिया कला में बसीटा (धोबी) समाज का प्रथम निशुल्क विवाह सम्मेलन 12 जून को
समिति ने सौंपी अलग- अलग
जिम्मेदारी
तुलसी संग शालिग्राम के विवाह का लग्न पुष्कर भेजा
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । भिनाय ,नागोला क्षेत्र के ग्राम देवलिया कला में अखिल भारतीय बसीटा (धोबी) समाज का निशुल्क विवाह सम्मेलन 12 जून को आयोजित होगा। रविवार को बसीटा (धोबी) समाज के 84 गांव के पंच पटेलों की बैठक देवलिया कला में धोबी समाज के शिव मंदिर में संपन्न हुई। इस बैठक में विवाह सम्मेलन की तैयारियों को लेकर अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी। प्रथम सामूहिक निशुल्क विवाह सम्मेलन में 39 जोड़ों का पंजीयन हो चुका है । 39 जोड़ों के साथ ही तुलसी संग शालिग्राम का विवाह भी संपन्न होगा। धोबी समाज के पंच पटेल रविवार को तुलसी जी का लग्न आचार्य श्री रतन महाराज ने लिखा तथा तीर्थ राज पुष्कर शालिग्राम जी के मंदिर पर भेजा । इस मौके पर दान दाताओ ने मन खोलकर दान पुण्य कर समाज के कल्याण की मंगल कामना की ।मन्दिर में कर्णप्रिय बेंड बाजो की धुन पर श्रद्धालुओं ने नृत्य कर खुशी जाहिर की ।
इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि दुष्यन्त सेन , पूर्व सरपंच रामस्वरूप मेवाड़ा ,सम्मेलन सयोजक जगदीश मावर ,अध्यक्ष भागचन्द मावर ,चांदमल सिंगोरिया कुरथल , लालाराम खुवाल जेतपुरा , जीवन एकलसीघा , सचिव भवर लाल सामरिया, छोटू लाल बड़ली , कोषाध्यक्ष कैलाश चंद धोबी नागोला , उपकोषाध्यक्ष सुखदेव निल , बजरग एकलसीघा ,राधाकिशन ,सोहन एकलसिघा , महावीर प्रसाद बाटी , श्योचंद अरवड़ , देवलिया कला से वार्ड पंच महावीर बंजारा , भागीरथ बंजारा ,छितर बंजारा ,राधाकिशन , राजेश दुवाला ,सीताराम दुवाला ,बलवीर बंजारा , महासचिव दुदाराम दुवाला , धानेश्वर सेवा समिति अध्यक्ष रामलाल मावर शाहपुरा , कोषाध्यक्ष महावीर बंजारा , मंत्री बरदी चन्द खुवाल , मिठू मावर ,पूर्व सरपंच लाला राम , दुर्गा लाल सामरिया , नवयुवक मंडल देवलिया कला सहित आदि समाज बन्धु मौजूद थे।