DESH KI AAWAJ

देरांठू कोटा चौराहे के नजदीक खेत मे लगे सौर ऊर्जा प्लेटो मे अज्ञात परिस्थिति मे लगी आग

देरांठू कोटा चौराहे के नजदीक खेत मे लगे सौर ऊर्जा प्लेटो मे अज्ञात परिस्थिति मे लगी आग

लाखों का हुआ नुकसान

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद के नजदीक कस्बे देरांठू के कोटा रोड के बालाजी चौराहे के नजदीक कालु पटेल पुत्र रामकरण पटेल का खेत है । वहाँ लगे सोलर प्लांट के पास शुक्रवार दोपहर घास मे अज्ञात परिस्थिति मे आग लग गई । साथ हवा तेज होने से पास मे पडे लकडो मे भी आग फेलने के साथ नजदीक मे लगे सोलर प्लांट ने भी आग पकड ली । आग की सूचना पर किसान के परिवार वाले व ग्रामीण मौके पर पहुंचकर अन्य टयूबवैल से पाईप से पानी लाकर आग पर काबू पाया । आग से सोलर प्लांट पूरा जल गया । जिससे किसान को लाखों रुपए का नुकसान हो गया ।

admin
Author: admin