DESH KI AAWAJ

करनी माता मंदिर में दो पहिया वाहनों की समय सीमा बढ़ाने पर जताया हर्ष

करनी माता मंदिर में दो पहिया वाहनों की समय सीमा बढ़ाने पर जताया हर्ष । (आदेश की प्रति संलग्न)

पंडित पवन भारद्वाज // दिव्यांग जगत
अलवर आज युवा ब्राह्मण सभा परिवार की बैठक हुई जिसमें युवा टीम के सदस्यों द्वारा ब्राह्मण समाज के युवा अध्यक्ष आकाश मिश्रा के नेतृत्व में शहर के व्यापारियों एवं नौकरी पेशा वर्ग की दैनिक कार्यों की सहूलियत को देखते हुए प्रशासन से दोपहिया वाहनों का प्रवेश 7:30 के स्थान पर 9:00 बजे तक करने की मांग की गई थी जिसे अलवर जिला प्रशासन द्वारा संशोधित आदेश जारी करते हुए 8:30 बजे तक स्वीकृत करने पर हर्ष व्यक्त किया व धन्यवाद ज्ञापित किया ।

प्रवक्ता शिवचरण “कमल” ने जिला प्रशासन के इस कदम की सराहना की साथ ही कहा कि जिस प्रकार पूर्व में जिले और शहरवासियों के लिए नवरात्र में पूरे समय दर्शन की अनुमति थी यदि वह होती तो जिले के लोगो को औऱ अधिक सहजता होती क्योंकि यह पूरे जिले की आस्था और श्रद्धा का विषय जो वर्ष में मात्र दो बार समय आता है यहाँ भक्तों की भावनाएं जुड़ी हैं । आज गौ माता पर छाए लम्पि महामारी पर चिंता व्यक्त करते हुए सभी सदस्यों ने गौ माता की सेवा का संकल्प लिया व गौ रक्षक भगवान श्री कृष्ण से प्रार्थना की । आचार्य नितिन भाल ने जीवन रक्षा श्लोक ॐ नमो भगवते सुदर्शन वासुदेवाय,धनवन्तराय अमृत कलश हस्ताय,सकला भय विनाशाय,सर्वरोग निवारणाय, त्रिलोक पठाय,लोकनिधाये, ॐ श्री महाविष्णु स्वरूपा, ॐ श्री श्री मौषधचक्र नारायण स्वहा । का सुमिरन करवाया और इस श्लोक को सभी को करने की अपील की ।जिससे गौ माता पर से इस विपदा का अंत हो । सभी सदस्यों ने शीघ्र ही भगवान श्री बृज भूमि पर जाकर प्रभु से गौ माता की रक्षा हेतु विनय प्रार्थना का निर्णय लिया ।
बैठक में अलवर जिला प्रशासन सहित कैबिनेट मंत्री शकुंतला रावत टीकाराम जूली एवं शहर विधायक संजय शर्मा का धन्यवाद ज्ञापित किया गया एवं पांडुपोल हनुमान मंदिर पर श्रद्धालुओं के निशुल्क प्रवेश हो इस संदर्भ में रणनीति तय की गई ।

इस अवसर पर ब्राह्मण समाज के युवा अध्यक्ष आकाश मिश्रा , प्रवक्ता शिव चरण कमल, डॉ विनोद शर्मा ,उमेश शर्मा ,महेश उपाध्याय, डॉ नितिन भाल,जगराम पहलवान ,रेवती दीक्षित, एडवोकेट आरडी शर्मा ,राहुल पटेल,विशाल शर्मा, रामबाबू शर्मा ,गौरव शर्मा ,गोर्वधन शर्मा, विप्र महासभा से निखिल शर्मा ,मंदिर बचाओ पुजारी जोड़ियों समिति से यश जोशी एवम अंशु मिश्रा आदि उपस्थित रहे

admin
Author: admin