अजमेर मे AI विषय पर युवा प्रतिभाओं का उत्कृष्ट प्रदर्शनभारत विकास परिषद की वाद विवाद और आशुभाषण प्रतियोगिता में सेंट विल्फ्रेड लाॅ कालेज चमका
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर। राजकीय महाविद्यालय, अजमेर में शनिवार को भारत विकास परिषद द्वारा कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) विषय पर अंतर- महाविद्यालयीय वाद–विवाद एवं आशुभाषण प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अजमेर शहर के लगभग सभी प्रमुख महाविद्यालयों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए उत्कृष्ट वक्तृत्व कौशल का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में सेंट विल्फ्रेड लॉ कॉलेज, अजमेर के विद्यार्थियों ने भी प्रभावशाली उपस्थिति दर्ज कराई और अपनी प्रस्तुति से निर्णायकों एवं दर्शकों को प्रभावित किया।
वाद–विवाद: AI के सकारात्मक पक्ष ने खींचा ध्यान
वाद–विवाद की प्रतियोगिता में सार्थक शर्मा ने AI के सकारात्मक पहलुओं को बड़े प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि— AI वर्तमान युग की अत्यधिक उपयोगी तकनीक है, यह समय की बचत करती है और कार्यों को सरल बनाती है, भविष्य में AI नई प्रकार की नौकरियों के अवसर उपलब्ध कराएगी, यह मानव कार्यक्षमता को कई गुना बढ़ाने में सहायक सिद्ध हो रही है। उनके तर्कों और प्रस्तुति को निर्णायक मंडल ने सराहनीय बताया।
आशुभाषण: कोमल सोनी की प्रभावशाली प्रस्तुति
आशुभाषण प्रतियोगिता में कोमल सोनी ने मिले हुए विषय पर धाराप्रवाह, सटीक और आत्मविश्वासपूर्ण विचार व्यक्त किए। उनकी भाषा की स्पष्टता और त्वरित सोच ने सभी उपस्थित लोगों का ध्यान आकर्षित किया।
AI के नकारात्मक पक्ष पर संतुलित तर्क
प्रतियोगिता में जुगल भाटी ने AI के संभावित दुष्प्रभावों पर अपने तर्क प्रस्तुत किए। उन्होंने रोजगार में कमी की आशंका, डेटा सुरक्षा की चुनौतियाँ और तकनीक पर बढ़ती निर्भरता जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाया। उनकी प्रस्तुति संतुलित, तार्किक और विषय के अनुरूप रही।
प्रतियोगिता परिणाम
कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद सेंट विल्फ्रेड लॉ कॉलेज चौथे स्थान पर रहा, जो कॉलेज और प्रतिभागी विद्यार्थियों के लिए गौरव का विषय बना। प्रतियोगिता के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।


