DESH KI AAWAJ

महात्मा गांधी इंग्लिश स्कूल देरांठू का परीक्षा परिणाम घोषित प्रवेश प्रक्रिया आरंभ

महात्मा गांधी इंग्लिश स्कूल देरांठू का परीक्षा परिणाम घोषित प्रवेश प्रक्रिया आरंभ

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद क्षेत्र के निकटवर्ती देरांठू मे स्थित महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में शाला प्रधानाचार्य अनिल गोयल ने छात्र छात्राओं का परीक्षा परिणाम विधार्थियों के अभिभावकों के समक्ष कक्षा 1,2,3,4,6 और कक्षा 7 का परीक्षा परिणाम घोषित किया । जों सत प्रतिशत रहा। परीक्षा परिणाम में कक्षा 7 में प्रथम स्थान सोनू पुत्री पंछी सिंह रावत , द्वितीय स्थान शिवानी पुत्री राजू बंजारा और कक्षा 6 में प्रथम स्थान संध्या पुत्री शैतान प्रजापत रहीं। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को विधालय की ओर से सम्मानित किया तथा पढ़ने में कमजोर छात्र छात्राओं को अभिभावकों से ध्यान देंने के लिए प्रेरित किया। इसी दौरान विधालय के संस्था प्रधान ने पी टी एम का आयोजन करते हुए नवीन सत्र प्रारंभ होने के कारण आज से प्रवेश प्रक्रिया भी आरंभ कि गई। इस वर्ष कक्षा 9 में भी प्रवेश होने से एस एम सी का गठन किया। नवीन सत्र की रिक्त सीटों पर आज से आवेदन प्राप्त किए जायेंगे। इस अवसर पर सरपंच विजेन्द्र सिंह राठौड़, उप सरपंच सुरेन्द्र कसाणा, सहकारी समिति अध्यक्ष दिनेश चौधरी, वार्ड पार्षद राजकुमार पाटोदी, ठाकुर भंवर सिंह राठौड़ विधालय के एस एम सी अध्यक्ष शैतान प्रजापत पत्रकार मुकेश वैष्णव, मधु देवी, रामलाल जाट,मोहन प्रजापत,माया देवी, सुनिता देवी, गट्टू देवी संपत प्रजापत,राजू बंजारा और अभिभावकों के साथ आयें ग्राम वासियों को विद्यालय में अधिक प्रवेश करने के लिए तथा विद्यालय के विकास में सहयोग करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर शाला शिक्षक केसर सिंह, पवन कुमार, सुल्तान खोखर, सुशील कपूर, आशीष दाधिच, महावीर सिंह रावत, बाबूलाल एवं शिक्षिका कमला कुमारी शर्मा, प्रार्थना अग्रवाल, उर्वशी तंवर, ममता चौधरी, चेतना शर्मा, दुर्गा प्रसाद मीणा, अशोक कुमार सहित ग्रामीण वासी मौजूद रहें।

admin
Author: admin