DESH KI AAWAJ

कला को सेल्यूट, दिव्यांग जगत के संपादक की बनाई हूबहू तस्वीर

मितू प्रजापत का पेंसिल स्केच बनाने में जुदाई हुनर

दिव्यांग जगत के संपादक उत्तम जैन का बनाया स्कैच

दिव्यांग जगत / नेमीचंद सूड़िया

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अजितसर (चूरू) में कक्षा 12 में अध्यनरत मितू प्रजापत में पेंसिल स्केच बनाने की जादुई कला है 15-20 मिनट किसी का स्केच तैयार कर देती है छात्रा पढ़ने में भी काफी होशियार है हाल में राज्य स्तरीय विज्ञान ,गणित व पर्यावरण प्रदर्शनी 2022 में सेमिनार प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। स्केच बनाने की कला के साथ ही मितू अच्छी वक्ता भी है। मितू भविष्य में प्रसाशनिक अधिकारी बनाना चाहती है हाल में मितू ने तारानगर (चूरू) विधायक नरेंद्र बुडानिया स्केच बना के भेंट किया तो अपनी फैसबुक वॉल पर पोस्ट किया और कहा कि हर विद्यार्थि में कोई न कोई कौशल होता है केवल जरूरत उसको निखारने की । उन्होंने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अजितसर के समस्त गुरुजनों का और माता पिता का आभार व्यक्त किया। मितू प्रजापत के उज्जवल भविष्य की कामना की। मितू अपने शिक्षक नेमीचंद सूडिया को आदर्श मानती है।

admin
Author: admin