DESH KI AAWAJ

जब से देश में भाजपा की सरकार आई है तब से किसान , मजदूर सहित हर वर्ग परेशान -का.रविन्द्र शुक्ला

जब से देश में भाजपा की सरकार आई है तब से किसान , मजदूर सहित हर वर्ग परेशान -का.रविन्द्र शुक्ला

भादरा में माकपा का 2 दिवसीय 9वां जिला सम्मेलन
-नियामत जमाला –
भादरा, 18 सितंबर / भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी जिला कमेटी हनुमानगढ़ का दो दिवसीय 9 वां जिला स्तरीय सम्मेलन शनिवार को भादरा में बापूवाला अतिथि सदन में का. रामकुमार नुकेरा नगर , का.दीपचन्द यादव मंच व का. प्रीतम सहारण हाल में का. जसवन्त सहारण के हाथों ध्वजारोहण के साथ शुरू हुआ। सम्मेलन में का.रामेश्वर वर्मा ने शोक प्रस्ताव पढ़ा एवं सम्मेलन में उपस्थित सभी प्रतिनिधियों ने किसान आंदोलन में शहीद किसानों, कोरोना काल में पैदल चलते हुए दिवंगत हुए मजदूरों एवं सीमाओं पर शहीद हुए सैनिकों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। माकपा राज्य सचिव मंडल सदस्य का.रवीन्द्र शुक्ला ने 2 दिवसीय जिला सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कहा कि जब से देश में भाजपा की सरकार आई है, तब से किसान मजदूर सहित हर वर्ग परेशान हैं। पिछले 9 माह से देश का किसान तीन काले कृषि कानूनों के खिलाफ देश की राजधानी को घेर कर बैठा है और अब तक किसान आंदोलन में लगभग 700 के करीब किसानों ने शहादत दी है। केन्द्र सरकार ने लगातार पैट्रोल, डीजल, रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि की है जो आम आदमी से बाहर हो चुके है, वहीं दूसरी तरफ राज्य सरकार ने बिजली के दरें और स्थाई शुल्क आदि बढ़ाकर आम उपभोक्ता पर कुठाराघात किया है। जिला सचिव का. रघुवीर वर्मा ने पिछले तीन सालों की पार्टी रिपोर्ट सम्मेलन के सामने रखी ।जिस पर सम्मेलन के पहले दिन बहस जारी रही है। सम्मेलन में रविवार को दूसरे दिन अन्य चर्चा व प्रस्तावों के साथ ही नई जिला कमेटी का गठन किया जाएगा।

admin
Author: admin