DESH KI AAWAJ

अतिवृष्टि से हुए नुकसान की जांच इटावा पालिका अध्यक्ष ने दिया जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन

अतिवृष्टि से हुए नुकसान की जांच इटावा पालिका अध्यक्ष ने दिया जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन

रिपोटर। दीपक सेन

इटावा 21 सितंबर इटावा नगर सहित क्षेत्र में अगस्त 2021 में बाढ़ अतिवृष्टि से इटावा नगर पालिका क्षेत्र में कई लोगों के मकान क्षतिग्रस्त हुए लेकिन प्रशासन द्वारा जो सर्वे किया गया जिसमें खाती भेदभाव किया और गरीब व पीड़ित लोगों को सूची में पात्र नहीं बना कर ऐसे लोगों को चिन्हित किया गया जिसमें आंशिक नुकसान हुआ है निम्न बिंदु ध्यान के लिए क्षेत्र में 239 लोगों की पूर्ण मकान क्षतिग्रस्त होने की सूची जिसमें प्रभावशाली लोगों का चयन है एक ही परिवार के कई लोगों को मौजा राशि सिवक्रत कर दी वहीं जिन परिवारों का चयन किया उनमें अधिकांश लोगों के मकान आंशिक रूप से प्रभावित हुए हैं जो सर्वे किया गया है उसमें इटावा नगर मैं लगभग 1100 सौ मकानों को पूर्ण आंशिक रूप से ग्रसित बताया गया है सूची में गरीब व निर्धन परिवार है जिन का पूर्ण रूप से मकान क्षतिग्रस्त हुए इसकी आपकी आप की निगरानी में जिला स्तर पर कमेटी का गठन कर जांच करवाई जाए

admin
Author: admin