DESH KI AAWAJ

लायन्स क्लब अजमेर राॅयल का पद स्थापना संम्पन्न

लायन्स क्लब अजमेर राॅयल का पद स्थापना संम्पन्न

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । लायन्स क्लब अजमेर राॅयल का पद स्थापना कार्य पद स्थापना अधिकारी पुर्वप्रान्तपाल लायन सतीस बंसल के कर कमलो द्वारा हुआ। जिसमें अध्यक्ष लायन शिव प्रसाद सोनी, सचिव लायन अनिल सोनी, कोषाध्यक्ष लायन सरोज तापडिया व कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों को पद की शपथ दिलाई गई । इस अवसर पर लाइन्स क्लब द्वारा विभिन्न सेवा कार्य किये गए । जिसमें मुख्य भुमिका लायन्स क्लब अजमेर आस्था के लायन पदम चन्द जैन की रही । जिन्होंने 2 श्रवण यन्त्र अत्यधिक जरूरत मंदो को भेंट किये व 3 जाजम एक सरकारी स्कूल को भेंट की गई । कार्यक्रम का शुभारंभ लायन कृष्णा गर्ग के द्बारा ध्वज वंदना के साथ शुरू हुआ । इस अवसर पर उपप्रान्तपाल द्वितीय लायन रामकिशोर गर्ग ने 11 नये मेंबरों को शपथ दिलाई । मुख्य वक्ता उपप्रान्तपाल लायन सुधीर सोगानी नें बच्चों के संस्कार निर्माण पर जोर दिया । कार्यक्रम में Rc लोकेश अग्रवाल, zc अमित प्रभा शुक्ला, zc नयना सिह, लायन्स- मुकेश आहुजा, रमेश तापडिया, हरीश गर्ग, अजीत बगावत, मधु सोनी, शिखा सोगानी अतुल पाटनी, संम्पत जैन, शशिकांत वर्मा व अन्य क्लबो से पधारे पदाधिकारी गण मौजूद थे । मंच संचालन लायन अंजना बोगावत ने किया ।

admin
Author: admin