DESH KI AAWAJ

वरिष्ठ मतदाता हुकमचंद जैन को निर्वाचन विभाग ने किया सम्मानित

वरिष्ठ मतदाता हुकमचंद जैन को निर्वाचन विभाग ने किया सम्मानित

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । देश की निर्वाचन प्रक्रिया में निरन्तर योगदान देने वाले वरिष्ठजनों को निर्वाचन आयोग द्वारा सम्मानित करने की प्रक्रिया के तहत मंगलवार को बी ए लो नसीराबाद सुल्तान खोकर के पास आये निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त सम्मानित पत्र को लेकर वरिष्ठ मतदाता हुकमचंद जैन, निवासी राजनारायण रोड, नसीराबाद के घर जाकर सम्मान पत्र दिया। सम्मानित पत्र देते समय वरिष्ठ मतदाता के परिवार जन अशोक जैन एडवोकेट, पदम बिलाला, पारसमल सोनी, ओम प्रकाश बडजात्या, एडवोकेट अभिषेक जैन , ममता बिलाला, चंचल बडजात्या, पदमा, विद्या डोसी, प्रभाचंद बिलाला ,संतोष बिलाला, एडवोकेट विक्की बिलाला आदि उपस्थित थे ।

admin
Author: admin