DESH KI AAWAJ

शिक्षा निदेशक आई.ए.एस. काना राम जाट से वंचित विधार्थी मित्रो ने की भेटवार्ता

शिक्षा निदेशक आई.ए.एस. काना राम जाट से वंचित विधार्थी मित्रो ने की भेटवार्ता

वंचित विधार्थी मित्रो को संविदा कैडर मे शामिल कराने का है मामला

अलवर – अखिल राजस्थान वंचित विद्यार्थी मित्र शिक्षक की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यो द्वारा शहीद स्मारक जयपुर मे गत 2 दिन से धरना प्रदर्शन अनवरत जारी था जीसमे प्रमुख मांग वंचित विधार्थी मित्रो को संविदा नियमो मे शामिल कर उन्हे भी रोजगार की मुख्य धारा में जोड़ा जाए!

सुखराम मीणा / दिव्यांग जगत

प्रतिनिधि मंडल बीकानेर में शिक्षा विभाग के निदेशक से मुलाकात करने वाले मे कार्य कारिणी सदस्यो मे महेश कुमार पारीक,चरणजीत जाट,सतीश सर्वा द्वारा मुलाकात कर वंचितो की समस्याओ से अवगत कराया गया जिसमे उन्होंने उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया और आगे की कार्यवाही के लिए उच्च अधिकारियों से दूरभाष पर बात करते हुए वंचितो की लिस्ट के संदर्भ मे जल्दी ही उचित कार्यवाही करने की बात कही!

इस संदर्भ मे शिक्षा निदेशालय मे की मुलाकात-

मुख्य मंत्री कार्यालय द्वारा वंचितो के प्रतिनिधि मण्डल को गुरुवार 4 बजे मुख्यमंत्री कार्यालय ले जाकर सरकार के नुमाइंदों से वार्ता करवाई गई जिसमे वंचितो की मांग को गंभीरता से सुनकर वित व अन्य विभाग के कर्मचारियो से मुलाकात करेंगे!
राजस्थान वंचित विधार्थी मित्र शिक्षक संघ द्वारा चयनित पांच सदस्यो के प्रतिनिधि मण्डल में महेश पारीक जयपुर,चरण जीत,सतीश सर्वा,विजेंद्र तँवर सिकर,सुखराम मीणा अलवर द्वारा शासन सचिवालय मे मुख्य मंत्री महोदय के निजी सचिव मुकेश श्रीवास्तव व अखिल अरोड़ा ने मांग पत्र के संबंध कार्यवाही करने के लिए पूर्णतया आश्वस्त करते हुए वंचित विद्यार्थी मित्रों की बीकानेर निदेशालय से सूचना मंगवा कर आगे की कार्रवाई करने हेतु पूर्ण आश्वस्त किया!

admin
Author: admin