DESH KI AAWAJ

प्लाट को लेकर हुए विवाद दौरान मृतक वृद्ध का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा

प्लाट को लेकर हुए विवाद दौरान मृतक वृद्ध का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा
अस्पताल में पोस्टमार्टम से पहले आरोपित की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े परिजन बाद में दोपहर बाद माने
-नियामत जमाला-
भादरा,1 सितंबर / भिरानी पुलिस थाना क्षेत्र के गांव शेरड़ा में एक प्लाट के विवाद के चलते मंगलवार को मृतक
एक हार्ट रोगी वृद्ध ईश्वरदयाल का शव भिरानी पुलिस ने बुधवार को दोपहर बाद भादरा के राजकीय चिकित्सालय में हुए पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया हैं,हालाँकि पुलिस को परिजनों को समझाइश के लिए इससे पहले काफी समय प्रयास व मशक्कत करनी पड़ी। बुधवार सुबह अस्पताल में मौजूद मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम से पहले आरोपित की गिरफ्तारी की मांग की व पुलिस पर आरोप लगाते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर यह कहते हुए बिना पोस्टमार्टम शव देने की मांग कर डाली कि वे आज भादरा आ रहे शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के समक्ष शव सहित पहुंच कर अपनी मांग रखेंगे। मृतक के परिजनों ने अपनी मांग को लेकर कुछ समय के लिए अस्पताल के आगे मुख्य सडक पर जाम भी लगाया किन्तु बाद में जाम हटा लिया व आरोपित की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। इस दौरान वहाँ अन्य लोगों की भीड़ भी हो गई। इस दौरान पुलिस उन्हें आरोपित की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर समझाइश करती रही। बाद में दोपहर बाद पुलिस उपाधीक्षक सुनील कुमार झाझड़िया आदि की समझाइश पर परिजन पुलिस के न्यायोचित कार्रवाई व जांच के आश्वासन पर माने व पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।

विदित रहे कि इस विवाद व उसमें वृद्ध की मृत्यु को लेकर भिरानी पुलिस थाना में मंगलवार को मृतक के पुत्र राजकुमार ने गांव शेरड़ा के ही शिवकुमार महाजन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या (भा.दं.सं.की धारा 304 ) का मामला दर्ज कराया था। जिसमें उसने आरोप लगाया था कि उसका एक प्लाट था। जिसे उसने अशोक शर्मा को बेच दिया। अशोक शर्मा को प्लाट बेचने से शिवकुमार नाराज हो गया,क्योंकि वह इस प्लाट को खरीदना चाहता था। अशोक को प्लाट बेचने से शिवकुमार उसके पिता ईश्वरदयाल से रंजिश रखने लग गया व जान से मारने की धमकी देने लग गया। इन धमकियों को लेकर भिरानी पुलिस थाना में भी सूचना दी गई थी। मंगलवार को शिवकुमार ने उसके  पिता ईश्वरदयाल को रोककर झगड़ा किया व चोट मारने के लिए पीछे भागा जिससे बचाव करते समय उसके पिता गिरकर अचेत हो गए,उन्हें सिवाणी के हॉस्पीटल ले जाया गया जहां पर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उसके पिता ईश्वर दयाल हार्ट के रोगी थे उनकी एंजियो प्लास्टी सर्जरी हो चुकी थी। शिवकुमार को यह पता था और उसने उसके पिता को भयभीत व आंतकित कर मौत के मुंह में पहुंचा दिया।
फोटो -राजकीय अस्पताल के आगे मुख्य सड़क पर जाम लगाते मृतक के परिजन व अन्य

admin
Author: admin