DESH KI AAWAJ

हमारे पूर्वजों के त्याग बलिदान और संघर्ष की बदौलत हमें यह आज़ादी मिली – पार्षद रीना कंवर

हमारे पूर्वजों के त्याग बलिदान और संघर्ष की बदौलत हमें यह आज़ादी मिली – पार्षद रीना कंवर
मंजू डाभी
गुलाबपुरा ।राजकीय माध्यमिक विद्यालय जूना गुलाबपुरा में 75 में अमृत महोत्सव का स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
पार्षद रीना कंवर ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जूना गुलाबपुरा एवं आंगनबाड़ी केंद्र प्रथम मे मुख्य अतिथि की भूमिका निभाते हुए बताया कि यह आजादी जो हम देख रहे हैं यह सस्ती नहीं है यह अमूल्य है। हमारे पूर्वजों ने अपने वर्तमान एवं भविष्य से भारत मां की स्वाधीनता को सिंचित किया है, पूरे भारतवर्ष में आजादी का अमृत महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है ,जो हम सब के लिए बड़े ही हर्ष की बात है। साथ ही पार्षद रीना कंवर ने विद्यालय एवं आंगनबाड़ी में बच्चों की मिठाई हेतु आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया है।

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट के जिला अध्यक्ष व विधायक प्रतिनिधि महेंद्र सिंह जामोला ने बताया कि देश स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे कर रहा है ,आइए आजादी के महानायको को याद करें और संकल्प ले कि देश के लिए उनके त्याग और संघर्ष से प्रेरित होते रहेंगे हम सब मिलकर किसान मजदूर शोषित वंचित वर्ग के विकास एवं उत्थान के लिए मिलकर काम करें तथा देश हित में अपना योगदान दें ।बच्चे ही आने वाला कल है देश के विकास के लिए बच्चों को देश भावना से प्रेरित रहना चाहिए।

विद्यालय प्रधानाचार्य नीतू काकानी द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं संबोधन करते हुए बच्चों से आग्रह किया कि वह पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी भाग लेकर देश का नाम रोशन करें ,वर्तमान में ही जिस प्रकार खेलों में पदक लेकर खिलाड़ियों ने भारत का नाम रोशन किया है उसी प्रकार पढ़ाई के साथ साथ खेल में भी रुचि रखे

बच्चों के द्वारा विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पीटी परेड किए गए ।
उक्त मौके पर विनोद त्रिपाठी , सुनीता पनचार्य ,रीना चौधरी, सुशीला चौधरी ,तुलसीराम, अजय सिंह रावत शारीरिक शिक्षक , पूर्व पार्षद रंगलाल जाट, पार्षद ललित चौधरी, पार्षद महेंद्र भील , आंगनबाड़ी प्रबंधक कैलाश कंवर , सह प्रबंधक मीनू कंवर चौहान ,गणपत सिंह राठौड़, त्रिलोक सिंह, हमेंद्र सिंह ,पूर्ण रेगर भगवती देवी ,सीता देवी, एजी देवी, सोनू देवी ,शीला देवी, कमला देवी ,महिमा भील ,लाली देवी ,नसीम बानो, नीतू कंवर, संजू देवी, छोटू कुमार ,करण सिंह, आशु सिंह , इत्यादि सहित अन्य ग्रामवासी उपस्थित थे।

admin
Author: admin