DESH KI AAWAJ

रसद विभाग की टीम पर हमला, डीएसओ घायल

अजमेर के मागंलियावास क्षेत्र मे दबिस के लिए गई रसद विभाग की टीम पर हमला

डीएसओ विनय कुमार हुए गम्भीर रुप से घायल, पुलिस अब आरोपियों के विरूद्ध लगी कार्यवाही मे

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । अजमेर जिले के मांगलियावास थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह रसद विभाग की टीम से अज्ञात बदमाशों के द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है। मारपीट में जिला रसद अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही मांगलियावास थाना पुलिस मौके पर पहुचीं और घटना की जानकारी ली गई। पुलिस के द्वारा जिला रसद अधिकारी को जेएलएन हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


दरअसल, शुक्रवार सुबह 6 बजे के करीब जिला रसद अधिकारी विनय कुमार अपनी टीम के साथ मांगलियावास थाना क्षेत्र के केसरपुरा हाईवे पर होटल जयपुर गोल्डन पर बायोगैस टैंकर की सूचना पर पहुंचे थे। वहां पहुंचते ही उनके द्वारा ट्रक के पास खड़े लोगों से पूछताछ की गई। वहां मौजूद कुछ बदमाशों ने जिला रसद अधिकारी सहित उनकी टीम पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में जिला रसद अधिकारी विनय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। मौका देख कर आरोपी भी वहां से फरार हो गए। सूचना मिलते ही मांगलियावास थाना प्रभारी सुनील ताड़ा, एएसआई भगवान सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली गई।
जानलेवा हमले में जिला रसद अधिकारी विनय कुमार गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें संभाग के सबसे बड़े जेएलएन हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। सूचना मिलते ही हॉस्पिटल में डीएसओ के परिवार के लोग भी पहुंच गए हैं। जिला रसद विभाग की टीम के साथ हुई मारपीट के मामले में मांगलियावास थाना प्रभारी सुनील टाडा के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। टीमों को जल्द कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए हैं। टीम के द्वारा अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी जा रही है। मांगलियावास थाना प्रभारी सुनील ताड़ा ने बताया कि जिला रसद विभाग टीम से मारपीट की गई है। मामले में टीमें बनाकर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिए गए हैं। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

admin
Author: admin