DESH KI AAWAJ

नसीराबाद चिकित्सालय में कार्यरत डा. भावना सिंघल गणतंत्र दिवस पर अजमेर सम्भाग स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में उत्कृष्ट सेवाओं से हुई सम्मानित

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर। राजकीय सामान्य चिकित्सालय नसीराबाद में कार्यरत महिला रोग विशेषज्ञ डॉ भावना सिंघल और उनकी टीम द्वारा नसीराबाद हॉस्पिटल में हजारों बच्चों का सफल प्रसव (डिलीवरी )और सैकड़ों ऑपरेशन किए गए । मां और बच्चा दोनों को सुरक्षित दुनिया में लाना एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है जो डॉ भावना और उनकी टीम ने भली भांति निभाई । उनके उत्कृष्ट कार्य के को देखते हुए और नसीराबाद सामान्य चिकित्सालय में जहां विभिन्न प्रकार ऑपरेशन शुरू करने के अद्भुत कार्य के लिए 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर अजमेर संभाग स्तर पर चिकित्सा विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. संपत सिंह जोधा के द्वारा सम्मानित किया गया ।
डॉ. भावना एवं पूरी टीम को नसीराबाद हॉस्पिटल के सभी अधिकारीयो , कर्मचारियों और स्टॉफ तथा नसीराबाद के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा हार्दिक बधाई और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की हैं ।

admin
Author: admin