29 हज़ार पदों पर आएगी भर्ती -डोटासरा
जयपुर। प्रदेश के बेरोजगारों के लिए इसी माह शिक्षा विभाग में 29 हजार पदों की भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की जाएगी। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने आज सीएमआर में प्रशासन शहरों और गांव के संग अभियान के शुभारंभ मौके पर ये घोषणा की। डोटासरा ने इस मौके पर भाजपा पर जमकर निशाना साधा और कहा कि रीट को लेकर भाजपा नेता बरगलाने का काम कर रहे है। डोटासरा ने कहा कि ये लोग इसलिए परेशान हो रहे हैं क्योंकि जिस तरह से शानदार व्यवस्थाओं के साथ रीट हुई उससे इसका नाम गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज होने जा रहा है।
राजनीतिक रोटी सैंकना चाहती हैं भाजपा—
डोटासरा ने भाजपा की ओर से रीट परीक्षा रद्द करवाने और सीबीआई जांच की मांग पर कहा कि भाजपा के नेता तो हजारों युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर राजनीतिक रोटियां सेकना चाहते हैं। उन्होंने इस मुद्दे को लेकर जयपुर में आंदोलन कर रहे राज्यसभा सदस्य किरोड़ी लाल मीणा पर भी निशाना साधा और कहा कि वे बच्चों को बरगला रहे हैं। उन्होंने कहा कि ढाई साल से सरकार की एक कमी नहीं निकाल सके तो आज किस मुंह से यहां 20 बच्चों को लेकर बरगलाने का काम कर रहे हैं।
वसुंधरा उनकी जैसी नहीं— शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा उनकी जैसी नहीं हैं। अगर राजे उनकी जैसी होती तो दो बार राज्य की मुख्यमंत्री नहीं बनतीं। नकल के मामले में उन्होंने कहा कि एफआरआर लॉन्च हो गईं। एसओजी दबिश दे रही है। आरोपियों को पकड़ रही है तो भाजपा के पेट में दर्द क्यों हो रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास कोई तथ्य है तो उसमें बढ़िया से बढ़िया एजेंसी से जांच करवाकर हम उसे अंजाम तक पहुंचाएंगे। अगर उसमें तिल भर भी कुछ गड़बड़ी मिलती है, तो प्रभावी कार्रवाई होगी। दोषी को दंडित करने को तैयार हैं। डोटासरा ने कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार भी रही, बयान करने वाले यही लोग मंत्री थे लेकिन कार्रवाई नहीं की और नकल गिरोह पनपते रहे।गहलोत सरकार ऐसा नहीं होने देगी। चप्पलों में ब्लू टूथ डाले हुए लोगों को पकड़ा— डोटासरा ने कहा कि हमारी सरकार ने चप्पलों में ब्लू टूथ डाले हुए लोगों को पकड़ लिया है। भाजपा सरकार के समय तो हाथ में ब्लूटूथ लेकर परीक्षा में जाते आरोपियों को भी नहीं पकड़ा गया था। शिक्षा राज्यमंत्री ने कहा कि परीक्षा में नकल करवाने वाले गिरोह देश में सब जगह हैं।
बत्तीलाल क्या कोई भी आरोपी नहीं बचेगा वहीं पीसीसी में मीडिया से बातचीत में नकल मामले में मास्टरमाइंड बत्तीलाल मीणा के सवाल पर डोटासरा ने कहा कि बत्तीलाल क्या चीज है।जो कोई भी आरोपी होगा, उसे नहीं छोडेंगे।