वैष्णव बैरागी महासभा केकड़ी का दीपावली स्नेह मिलन सम्पन्न
वैष्णव बैरागी महासभा केकड़ी का दीपावली स्नेह मिलन सम्पन्न
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । वैष्णव बैरागी महासभा केकड़ी का दीपावली स्नेह मिलन लक्ष्मी नाथ मंदिर सरसड़ी गेट मंदिर में आयोजित किया गया । कार्यक्रम शुभारंभ के पूर्व महासभा अध्यक्ष गोपाल लाल वैष्णव द्वारा सभी समाज बंधुओ को दीपावली की शुभकामनाएं एवं मंगलकामनाएं दी।
। आयोजित स्नेह मिलन में सर्वसम्मति से आगामी श्री रामानंदाचार्य जयंती धूमधाम से मनाने का निर्णय किया गया ।
बैठक में समाज बंधुओ के प्रस्ताव पर केकड़ी में वैष्णव समाज की धर्मशाला के लिए भूमि खरीदने पर चर्चा की गई । भूमि खरीदने के लिए कार्य योजना भी तैयार की गई । वैष्णव बैरागी महासभा केकड़ी द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन के आयोजन पर भी विस्तार से चर्चा की गई ।
इस अवसर पर सभी का मुंह मीठा कराया गया।
स्नेह मिलन में केकड़ी वैष्णव समाज के ओम प्रकाश वैष्णव गुरुजी, बजरंग दास वैष्णव साकरिया, बिरदी चंद वैष्णव, गोपाल लाल वैष्णव रणजीतपुरा, महावीर वैष्णव तस्वरिया , जगदीश दास वैष्णव, किशन गोपाल वैष्णव बोगला , श्री राम वैष्णव, श्री नारायण वैष्णव कवरपुरा, अनिल वैष्णव नासिरदा , मयंक वैष्णव मेहरुकला, राजेश वैष्णव , रमेश वैष्णव, गणेश वैष्णव, परमेश्वर टीलावत केकड़ी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।