नारी शक्ति शोभा ट्रस्ट के द्वारा दिव्यांगजनों का किया सम्मान
News-12
नारी शक्ति शोभा ट्रस्ट के द्वारा दिव्यांगजनों का किया सम्मान
गणेश योगी / दिव्यांग जगत
दौसा-नारी शक्ति शोभा ट्रस्ट की तरफ से दिव्यांगों के लिए एक NSST Diamond Award का आयोजन किया गया। जिसमें रजवाड़ा पैलेस के कमल शर्मा जी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ जिसके अंतर्गत होम्योपैथिक चिकित्सक योगेंद्र टेपन जी की टीम के द्वारा दिव्यांगों के लिए चिकित्सक सुविधा फ्री की गई।
जिसमें ऐसे दिव्यांग जनों को सम्मानित किया जिन्होंने दिव्यांग होते हुए भी समाज में एक विशेष पहचान बनाई। ट्रस्ट की अध्यक्षा शोभा शर्मा ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन के द्वारा दिव्यांग जन को प्रोत्साहित करने हेतु ट्रस्ट द्वारा समय-समय पर ऐसे आयोजन किए जाते हैं जिससे दिव्यांग जन भी समाज का एक मजबूत हिस्सा बन सके।