दिव्यांग संजीव वर्मा को मिली नई जिम्मेदारी,बने मनोनीत पार्षद
झालावाड़ नगर परिषद में दिव्यांग संजीव वर्मा को बनाया मनोनीत पार्षद राजस्थान सरकार ने:-स्वायत्त शासन विभाग द्वारा 11नगरकीय निकायों में 67 पार्षदों को मनोनीत किया गया जिसमें झालावाड़ से नगर परिषद के लिए दिव्यांग संजीव कुमार वर्मा को मनोनीत पार्षद का विभाग द्वारा आदेश जारी किया गया है झालावाड़ पाटन नगरपालिका से दिव्यांग शैलेन्द्र जैन,अकलेरा नगरपालिका से दिव्यांग विजय कुमार नाहर, भवानीमंडी नगरपालिका से दिव्यांग राजेन्द्र कुमार बैरवा एवं पिड़ावा नगरपालिका से दिव्यांग दिलीप शर्मा को मनोनीत किया गया है।इसपर संजीव वर्मा ने बताया कि मुझे झालावाड़ नगरपरिषद में दिव्यांगजन सहवारित पार्षद की जिम्मेदारी दी गई हैं आपके विश्वास का मैं नतमस्तक होकर सम्मान करता हूँ एवं झालावाड़ नगर परिषद में अपनी सेवाओं के लिए स्वयं को समर्पित करता हुँ, इसके लिए मैं माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत साहब,स्वायत्त शासन विभाग मंत्री शांति धारीवाल साहब, स्वायत्त शासन विभाग निदेशक दीपक नंदी जी,पीसीसी प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा जी,पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट जी,झालावाड़ प्रभारी मंत्री टीकाराम जुली जी,झालावाड़ विधानसभा प्रत्याशी मानवेन्द्र सिंह जी,पीसीसी सदस्य एवं अध्यक्ष मानव सेवा समिति शैलेन्द्र यादव जी,निर्वतमान जिला अध्यक्ष कैलाश मीणा जी,काँग्रेस सेवादल जिला अध्यक्ष नन्दसिंह राठौर जी,निःशक्तजन पूर्व प्रदेश सयोंजक भगवान सिंह चौहान, सह सयोंजक लक्ष्मीनारायण सैनी, जिला कलेक्टर झालावाड़,झालावाड़ पाटन पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष फरीद चौधरी जी आमिर खान,शफीक खान साहब,रईस पठान जी का मुझ पर विशेष कृपा स्वरूप मुझे झालावाड़ नगरपरिषद में दिव्यांगजन सहवारित पार्षद की जिम्मेदारी दी गई हैं इनका एवं झालावाड़ की जनता का मैं शुक्रिया अदा करता हूँ।दिव्यांग