DESH KI AAWAJ

मालाखेड़ा में दिव्यांग व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या

मृतक के परिजनों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई है हमलावर पुलिस की पकड़ से दूर है. पुलिस के अनुसार मालाखेड़ा के बढे़र गांव निवासी शेर सिंह अग्रवाल सोमवार रात को अपने घर में सो रहे थे. रात करीब साढ़े 11 बजे बदमाशों ने धारदार हथियार से गला रेत दिया. खबरों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि,हमले में शेर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए.

शेर सिंह की आवाज सुनकर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शेर सिंह को अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया.

 डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस के अनुसार शेर सिंह दिव्यांग था. हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. आपकी जानकारी के लिए बता दे की, अलवर के मालाखेड़ा क्षेत्र के बढे़र गांव निवासी शेर सिंह अग्रवाल की अज्ञात बदमाश धारदार हथियार से हत्या कर फरार हो गए. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया. पुलिस मृतक के घर के आसपास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है.आस-पड़ोस में रहने वाले लोगों से भी पूछताछ कर रही है.

admin
Author: admin