DESH KI AAWAJ

दिव्यांग बच्चों की सम्भाग स्तरीय प्रतियोगिता 9 अक्टुबर को अजमेर में

दिव्यांग बच्चों की सम्भाग स्तरीय प्रतियोगिता 9 अक्टुबर को अजमेर में

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । विशेष रूप से सक्षम बच्चो की सम्भाग स्तरीय प्रतियोगिता- 2024 के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सभागार में महेन्द्र कुमार ढ़ाबी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इस सम्भाग स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन पटेल मैदान में 9 अक्टुबर को किया जाएगा। बैठक में आयोजित होने वाली खेलकूद प्रतियोगिता के संबंध में चर्चा की गई। इनमें लम्बीकूद, शॉटपूट, बैडमिंटन, कैरम, चैस, टेबल टेनिस आदि खेलों में प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इन खेलों मे जिला स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता प्रतिभागियों द्वारा अजमेर सम्भाग मे आने वाले जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक, मेड़ता के विजेताओं के साथ प्रतियोगिताओं में भाग लिया जाएगा। सम्भाग स्तर में विजेता होने वाले प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार, प्रमाण-पत्र, मेडल एवं उपहार प्रदान किए जाएंगे। बैठक में विशेष रूप से सक्षम बच्चों के विद्यालयों एवं संस्थानों ने भाग लिया। जिसमें एस. एल. बुनकर खेल विभाग, दिनेश कुमार सैनी शिक्षा विभाग, दिनेश कुमार शर्मा अपना घर संस्थान कोटड़ा, हितेश अग्रवाल शुब्दा अजमेर, राजेन्द्र कुमार शर्मा व्याख्याता बधिर उच्च माध्यमिक विद्यालय वैशाली नगर , मन्जुला पीटीआई, राजस्थान महिला कल्याण मंडल मीनू विद्यालय श्री धर्म सिंह मीणा एवं सन्तोष कुमार शर्मा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय उपस्थित रहे।

admin
Author: admin