रसाई गैस सब्सिडी योजना का जिला प्रभारी जाट ने अजमेर एवं नसीराबाद की उचित मूल्य दुकानों का किया निरीक्षण
रसाई गैस सब्सिडी योजना का जिला प्रभारी जाट ने अजमेर एवं नसीराबाद की उचित मूल्य दुकानों का किया निरीक्षण
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर। राज्य सरकार की बजट घोषणा जिसमें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा पात्र लाभार्थी उपभोक्ताओं को एलपीजी गैस सिलेण्डर 450 रूपये में दिए जाने का प्रावधान है, की एलपीजी आईडी राशन कार्ड से मैप करवाने की प्रक्रिया में उपायुक्त एवं शासन उप सचिव ब्रहमलाल जाट द्वारा अजमेर जिले के उपखण्ड क्षेत्र किशनगढ़ एंव नसीराबाद में निरीक्षण किया गया।
एनएफएसए पात्र लाभार्थियों के एलपीजी आईडी सुचारू रूप से मैपिंग हो रही। सभी लाभार्थी राशन का गेहूं लेने जाते समय अपना राशन कार्ड, आधार कार्ड एवं 17 अंकों की एलपीजी आईडी लेकर जावे। जिन सदस्यों की आधार सीडिंग नहीं हुई है उनकी आधार सीडिंग तथा जिन सदस्यों की ईकेवाईसी नहीं है उनकी ईकेवाईसी भी पोस मशीन के माध्यम से उचित मूल्य दुकान द्वारा की जा रही है।
रसोई गैस सब्सिडी योजना के अजमेर जिले के प्रभारी ब्रहमलाल जाट उपायुक्त एवं उप शासन सचिव के साथ जगदीश प्रसाद शर्मा प्रवर्तन अधिकारी, योगेश कुमार मिश्रा प्रवर्तन अधिकारी, मुकेश कुमार बुगालिया प्रवर्तन निरीक्षक पर्यवेक्षण में साथ रहे।