DESH KI AAWAJ

गोवंश को लंपी से बचाने के लिए आयुर्वेदिक औषधि व पैरासिटामोल टेबलेट्स का वितरण ।

गोवंश को लंपी से बचाने के लिए आयुर्वेदिक औषधि व पैरासिटामोल टेबलेट्स का वितरण ।

पंडित पवन भारद्वाज //दिव्यांग जगत

बहरोड कस्बे के पताशा मार्केट स्थित शहीद पार्क के पास लायंस व लियो क्लब बहरोड ने लंपी से गोवंश को बचाने के लिए आयुर्वेदिक लड्डू बनाने के लिए शुभेच्छा फाउंडेशन एवं डब्ल्यू.आर.आर.सी. को आयुर्वेदिक औषधि प्रदान की । इस दौरान लॉयन्स क्लब ने पशु चिकित्सालय प्रभारी डॉ. अजीत सिंह को अस्पताल के लिए 1000 पैरासिटामोल टैबलेट्स भी सौंपी । लॉयन्स व लियो क्लब के अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल ने कहा कि गऊ माता का हमारे हिन्दू समाज में बहुत महत्व है । लंपी जैसे संकट से हमारे गोवंश को बचाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा ,साथ ही कहा कस्बे में एक स्थान निर्धारित किया जाएगा ताकि कोई भी आमजन अपने पीड़ित गोवंश के लिए यह आयुर्वेदिक लड्डू ले जा सके । शुभेच्छा फाउंडेशन से अध्यक्ष डॉ. विजय मंडोवरा, संयुक्त सचिव डॉ. अर्चना श्रृंगी व सचिव अनुपमा शर्मा ने बताया कि हमारा संघठन डब्ल्यूआरआरसी,अलवर के सहयोग से लड्डू बनाने व वितरण का कार्य कर रहा है और इसके लिए हमें कच्ची खाद्य सामग्री की आवश्यकता होती है,भामाशाहों के सहयोग से इन लड्डुओं की पूर्ति करवाने के प्रयास कर रहे हैं । कार्यक्रम के संयोजक महेश जैन एवं प्रमिला जैन रहे । इस अवसर पर कमल शर्मा,डॉ. जे.आर. राव,दीवान सिंह,राजकुमार जिंदल,मनोज शर्मा,हंसराज यादव,अशोक खंडेलवाल,महेश पारीक,जसराम शर्मा, डॉ राव साहब, बृजराज चौहान,मुकेश मोदी,के.पी. यादव,डॉ. रतन यादव,अनिल जांगिड़,डॉ.अनिल अग्रवाल सहित शुभेच्छा फाउंडेशन से राकेश सैनी, नितिन यादव लायंस व लियो क्लब के पदाधिकारी मौजूद रहे ।

admin
Author: admin