DESH KI AAWAJ

शाहजंहापुर बॉर्डर पर किसानों से मिल कर कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन पर की चर्चा

शाहजंहापुर बॉर्डर पर किसानों से मिल कर कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन पर की चर्चा
-नियामत जमाला –
भादरा, 23 अगस्त : कांग्रेस नेता व पूर्व लोकायुक्त सचिव पी. पी.
सिह डूडी ने रविवार को मालपुरा के पूर्व विधायक जीतराम डूडी के साथ शाहजहांपुर
बॉर्डर पहुंच कर वहाँ किसान नेताओं से मुलाकात की है। उन्होंने भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष राजाराम मील, भारतीय किसान यूनियन हनुमानगढ़ के जिलाध्यक्ष रेशमसिंह मानुका, भोलासिंह
हनुमानगढ़, छापर अली, टीकासिंह, रामनारायण झाझड़िया जिलाध्यक्ष
प्रतापगढ़ सहित अन्य किसान नेताओं के साथ किसान विरोधी बिलों पर
चर्चा की। जिसमें किसान नेताओं ने कहा कि जब तक तीनों काले कृषि
कानूनी वापस नहीं होगें तथा एम.एस.पी. की लिखित गारंटी नहीं होगी,
तब तक किसानों का आन्दोलन जारी रहेगा।कांग्रेस नेता व पूर्व लोकायुक्त सचिव पी. पी . सिंह
डूडी ने कहा कि किसान आंदोलन में 600 किसानों ने अपनी शहादत दी है। उनकी शहादत को बेकार नहीं जाने देगें तथा किसान
विरोधी तीनों कृषि कानून वापस करवाकर ही दम लेगें। सरकार को भी मजबूर
किसानों की मजबूरी समझनी चाहिए तथा हठधर्मिता छोड़कर राज धर्म
का पालना करना चाहिए, राजा का यह कर्तव्य बिल्कुल नहीं है कि
प्रजा अपने हक के लिए मर रही है और उन्हें बिल्कुल भी चिंता नहीं है।
पी.पी. सिंह डूडी व मालपुरा के पूर्व विधायक जीतराम डूडी ने वहां पर
लगे टेंटों की निरीक्षण भी किया व व्यवस्थाओं का जायजा
लिया व भरोसा दिलाया कि आन्दोलन रत किसानों की व्यवस्थाओं में किसी
प्रकार की कमी नहीं आने देगें। दोनों नेताओं ने हर वर्ग को किसान आन्दोलन के
समर्थन में आने का आह्वान भी किया।
फोटो_ किसान आंदोलन पर चर्चा करते किसान नेता

admin
Author: admin