दिगम्बर जैन महिला महासमिति नसीराबाद ने खाटोओली विधालय के गरीब एवं जरुरतमंद 74 बच्चों को स्वेटर किए वितरित
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर। महात्मा गांधी (अंग्रेजी माध्यम) राजकीय खाटाओली विधालय नसीराबाद में दिगम्बर जैन महिला महासमिति नसीराबाद के तत्वावधान में स्थानीय विधालय के गरीब एवं जरुरतमंद 74 छात्र-छात्राओं को गर्म एवं ऊनी स्वेटर वितरित किए। इस अवसर पर श्री दिगम्बर जैन महिला महासमिति अध्यक्ष प्रीति सेठी , सचिव दीपा बिलाला एवं सदस्य अनिता सोगानी, अनन्ता बाकलीवाल, चित्रा बिलाला, अनिता सोनी, विधि बड़जात्या, मीनी पाटनी, संगीता पाटनी, अनिता सेठी, प्रेरणा सोनी, प्रियंका अजमेरा, मेनका गोधा, अजंली तथा ललित बाकलीवाल उपस्थित रहे। विधालय के बच्चों को गर्म ऊनी स्वेटर वितरित करने पर विधालय के प्रधानाचार्य गुमान सिंह जादौन, हारुन रशिद खान, संतोष देवी, मंजू कुमारी एवं कुलदीप सिंह सहित समस्त विधालय शाला परिवार ने महिला महासमिति का आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया।


