DESH KI AAWAJ

वंचित विधार्थी मित्रों का शहीद स्मारक पर 23 को धरना

वंचित विधार्थी मित्रों का शहीद स्मारक पर 23 को धरना

सुखराम मीणा / दिव्यांग जगत

अलवर- अखिल राजस्थान वंचित विद्यार्थी मित्र शिक्षक की प्रदेश अध्यक्षा यशवंत आमेटा, संयोजक रामेश्वर गुर्जर, संगठन मन्त्री संजय जोशी, महेश पारिक, फूल चंद, टेक चंद, विजेंद्र तँवर, सतीश, राम निवास शर्मा व अन्य वंचित कार्यकारिणी के सदस्यो द्वारा ये अपील की गयी की वंचित विधार्थी मित्र आने वाली 23 तारीख को अधिक से अधिक शहीद स्मारक जयपुर मे पहुँचे जीससे की वंचित विधार्थी मित्रो को संविदा नियमो मे शामिल कर उन्हे भी रोजगार की मुख्य धारा में जोड़ा जाए!

वंचित विधार्थी मित्र शिक्षक संघ का मांग पत्र में ये मांगे प्रमुख है!

1.शिक्षा सहायक भर्ती- 2013 को आंशिक संशोधन के साथ रिओपन करें या अन्य इसके समकक्ष स्थाई भर्ती निकाल कर वंचित विधार्थी मित्रो को उसमे शामिल करें।

  1. छ: हजार ग्राम पंचायत सहायक की पोस्ट बढ़ाकर पंचायत सहायक भर्ती की जाये।
    3.पूर्व मे कार्यरत छ: हजार वंचित विद्यार्थी मित्रों के पूर्व राजकीय अनुभव को मानते हुए संविदा सेवा नियमों में शामिल किया जायें।
  2. पंचायत सहायक भर्ती मे पुनः रिक्त पदों को वंचित विधार्थी मित्रो और नगर पालिका से प्रभावित पंचायत सहायकों से भरा जाए!

यशवंत आमेटा जी व विजेंद्र तँवर ने राज्य सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाया और बताया कि एक तरफ़ सरकार पंचायत राज LDC भर्ती 2013 और नर्सिंग भर्ती 2013 कर रहीं है और दूसरी तरफ़ सरकार ने शिक्षा सहायक भर्ती 2013 निरस्त कर दी जबकि इन दोनो भर्तियों के साथ ही सुप्रिम कोर्ट से शिक्षा सहायक भी उसी slp मे क्लियर हो चूकी है। सरकार न भर्ती कर रही और न आवेदन फ़ीस वापिस कर रही हैं कार्यकारिणी कहना है कि सरकार शिक्षा सहायक भर्ती 2013 के 33689 पदों को पुनः सृजित करके विधार्थी मित्रो,लोकजुम्बिस् कर्मी, मदरसा पैरा टीचर्स, वंचित विधार्थी मित्रो,पंचायत सहायक सहित राजस्थान के समस्त संविदा कार्मिको के लिए स्थायी भर्ती पूरी करे,अन्यथा सरकार को चेतावानी रैली के बाद वंचित विधार्थी मित्र शिक्षक संघ द्वारा मजबूरन आंदोलन करेगा पड़ेगा!

admin
Author: admin