DESH KI AAWAJ

देरांठू के बारहवीं बोर्ड विज्ञान संकाय का परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत

देरांठू के बारहवीं बोर्ड विज्ञान संकाय का परीक्षा परिणाम रहा सत प्रतिशत

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद के निकटवर्ती देरांठू के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के बारहवीं बोर्ड विज्ञान संकाय का आया परीक्षा परिणाम सत प्रतिशत रहा । जिसमें बबलू पुत्र कालूराम फडोदा के 77.40 प्रतिशत , अक्षिता पुत्री सुरेन्द्र वैष्णव के 75.60 व मुकेश पुत्र धूकल जाट के 67.20 प्रतिशत अंक आये । शेष 13 छात्र छात्राए दितिय स्थान पर रहे । विधालय का परीक्षा परीणाम सत प्रतिशत रहने पर सरपंच विजेन्द्र सिह राठौड़ के साथ अभिभावकों व ग्रामीणों ने विधालय की संस्था प्रधान संगीता तिवारी के साथ सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया ।

admin
Author: admin