देरांठू ग्राम सहकारी समिति द्बारा सहकार सदस्यता कैम्प व समिति की आम सभा का किया आयोजन
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । नसीराबाद के निकटवर्ती देराठू ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड देराठू में सहकार सदस्यता कैम्प व समिति की आम सभा का आयोजन सोमवार को देरांठू के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीसीबी चेयरमैन मदन गोपाल चौधरी रहे । यह कार्यक्रम समिति अध्यक्ष दिनेश चौधरी की अध्यक्षता मे आयोजित किया गया। चौधरी ने बताया कार्यक्रम में आये गणेश चौधरी पूर्व चैयरमेन सीसीबी, नसीराबाद भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष संजय यादव, नसीराबाद ग्रामीण भाजपा मण्डल अध्यक्ष मुकेश चौधरी, एम डी सीसीबी हरीश सिवासिया, नसीराबाद कापरेटिव बैक मैनैजर श्री मति ज्योति आर्या, ऋण पर्यवेक्षक नसीराबाद भूपेन्द्र सिंह, सनोद सरपंच श्योकरण चौधरी, सरपंच भटियाणी प्रतिनिधि प्रहलाद तैला, पूर्व डायरेक्टर सीसीबी शिवराज चौधरी, समिति लोहरवाड़ा पूर्व अध्यक्ष जगदीश माहेश्वरी, सहकारी समिति भटियाणी अध्यक्ष कालु शर्मा, समिति व्यवस्थापक गोपीलाल सैन का समिति की और माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। सहकार समिति की आम सभा में ग्रामीणों ने ग्राम में बैंक व गौदाम शीघ्र बनवाने की मांग रखी । जिस पर चेयरमैन ने ग्राम पंचायत से जगह आवंटित करवाकर देने की बात कही , साथ ही बताया कि बैंक व गोदाम बनवाने हेतू 12 लाख रुपए दिए जायेंगे। वही चने के बीज की मांग पर दो तीन दिन में किसानों को चने का बीज सब्सिडी के साथ शीघ्र उपलब्ध हो जायेगा, आश्वासन दिया। केम्प में करीब 100 सदस्य बनाये गये । केम्प में ग्रामीण किसान भाईयों को सहकारी समिति द्बारा जारी ऋण सम्बन्धी प्रक्रिया की जानकारी देकर ऋण के लिए भी आवेदन पत्र जमा किए गए। कार्यक्रम में उपसरपंच सुरेन्द्र कसाणा, फल सब्जी मण्डी डायरेक्टर राजकुमार मेघवंशी, राजकुमार पाटोदी, मगंल वैष्णव, विजेन्द्र लक्षकार, धीरज वैष्णव, पंकज लक्षकार, महावीर मेघवंशी ने सहयोग प्रदान किया।


