DESH KI AAWAJ

देरांठू विधालय का परीक्षा परीणाम 92.50 प्रतिशत रहा

देरांठू विधालय का परीक्षा परीणाम 92.50 प्रतिशत रहा

प्रतिभाशाली विधार्थियों का सरपंच सहित ग्रामीणो ने किया सम्मान

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद के नजदीक देरांठू के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के दसवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम 92. 50% रहा । विधालय का परीक्षा परीणाम सत प्रतिशत रहने पर आयोजित सम्मान कार्यक्रम मे होनहार विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों ‌का माल्यार्पण एवं मुंह मीठा करा कर के स्वागत किया गया । जिसमें प्रथम स्थान पर रहे बलराम जाट ने 85 .50 प्रतिशत , दूसरे स्थान पर नितेश दाधीच 80.50 प्रतिशत और तीसरे स्थान पर जय सिंह चौधरी 79 प्रतिशत रहे ।इस मौके पर सरपंच विजेंद्र सिंह राठौड़ .,वार्ड पंच विमला वैष्णव, राजकुमार पाटोदी के साथ संजय सोनी, मंगल वैष्णव ,पोखर जाट ,वरिष्ठअध्यापक (अंग्रेजी) सुल्तान खोकर ,पंकज लक्ष्कार , धीरज वैष्णव ,विवेक मेघवंशी के साथ ही अन्य सम्मानित ग्रामीण उपस्थित रहे।

admin
Author: admin