DESH KI AAWAJ

उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा पहुंचे राजगढ़ भेरू धाम, चम्पालाल महाराज से लिया आशीर्वाद

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । श्री मसानिया भैरव धाम राजगढ़ पर रविवारीय मेले में उपमुख्यमंत्री प्रेम चन्द बेरवा अचानक पहुंचे। धाम पर पहुंचकर बाबा भैरवनाथ मां कालिका के दर्शन कर सर्वधर्म मनोकामनापूर्ण स्तंभ की परिक्रमा की और चम्पालाल महाराज से विशेष आशीर्वाद लिया। उपमुख्यमंत्री ने राजगढ़ धाम पर महाराज द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति, बेटी बचाओ महाअभियान और सामाजिक सरोकार के अन्य कार्यो की सराहना करते हुए धाम की प्रशंसा की। बैरवा ने बताया कि राजगढ़ धाम का नाम तो काफी सुना था परंतु धाम पर आने का सौभाग्य प्राप्त नहीं हुआ आज भैरव बाबा का अचानक बुलावा आया और मैं राजगढ़ धाम दौड़ा चला आया।
उपमुख्यमंत्री बेरवा का मंदिर कमेटी की ओर से स्वागत किया गया। इस इस दौरान धाम पर रमेश सेन, राहुल सेन, अविनाश सेन, दीपक बसीटा, मनीष चौहान, राजकुमार त्रिपाठी, मनोज मेहरा, अमिताभ छीपा, राहुल 108, भगवती सोनी, कैलाश सेन, कन्हैयालाल सोलंकी, देवानंद मूलचंदानी आदि मौजूद रहे।

admin
Author: admin

17:50