DESH KI AAWAJ

उप मुख्यमंत्री ने मनाया बेटी जन्मोत्सव, चुनरी ओढ़ाई, केक काटा व अपने हाथों से खिलाई मिठाई

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर। किशनगढ़ कस्बे में नगर परिषद प्रांगण में बुधवार को राजस्थान सरकार के सेवा पर्व पखवाड़े के अंतर्गत शहरी सेवा शिविर के दौरान उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी की उपस्थिति में राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही लाड़ो प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत बेटी जन्मोत्सव कार्यक्रम मनाया।
बेटी जन्मोत्सव की शुरूआत में महिला अधिकारिता विभाग से ग्राम साथिन मंजू वर्मा द्वारा उपमुख्यमंत्री को चुन्दडी ओढ़ाकर उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम में उप निदेशक महिला अधिकारिता मेघ रतन के निर्देशन में लाडो प्रोत्साहन योजना अंतर्गत लाभान्वित दो बालिकाओं का उपमुख्यमंत्री ने केक कटवाकर, बेबी किट वितरण किया और लाभान्वित बालिकाओं को संकल्प पत्र बांटकर उनका जन्मोत्सव मनाया और बालिकाओं की माताओं को चुन्दडी ओढ़ाकर उन्हे सम्मानित भी किया गया। इसी दौरान उपमुख्यमंत्री ने स्वस्थ नारी – सशक्त नारी के तहत स्वास्थ परिक्षण हेतु महिलाओं को प्रेरित किया।
उल्लेखनीय है कि लाडो प्रोत्साहन योजना 1 अगस्त 2024 से चलाई जा रही है । जिसमें बताया गया की इसमें 07 किस्तों में बालिका को 1.5 लाख रुपए की राशि जन्म से 21 वर्ष की आयु तक दी जाती है। इस बेटी जन्मोत्सव कार्यक्रम में जिला कलेक्टर लोक बंधु सहित समस्त जिला स्तरीय प्रशासनिक व अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।

admin
Author: admin