DESH KI AAWAJ

मतदान दलों की रवानगी शुक्रवार को

विधानसभा आम चुनाव-2023

मतदान दलों की रवानगी शुक्रवार को

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । विधानसभा आम चुनाव-2023 के नियुक्त मतदान दलों की रवानगी शुक्रवार को राजकीय पोलिटेक्निक काॅलेज माखुपुरा अजमेर से होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. भारती दीक्षित ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव-2023 के लिए जिले के समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए नियुक्त मतदान दलों का तृतीय एवं अन्तिम प्रशिक्षण शुक्रवार 24 नवम्बर को राजकीय पाॅलिटेक्निक काॅलेज, माखुपुरा में दो चरणों में सम्पन्न होगा। इसका प्रथम सत्र प्रातः 7 बजे से 10 बजे तक तथा द्वितीय सत्र प्रातः 11 बजे से दोपहर एक बजे तक होगा। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 98-किशनगढ़, 103-ब्यावर, 104-मसूदा एवं 105-केकड़ी के लिए नियुक्त मतदान दल कार्मिक एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रशिक्षण के प्रथम सत्र में तथा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 99-पुष्कर, 100-अजमेर उत्तर, 101-अजमेर दक्षिण एवं 102-नसीराबाद के लिए नियुक्त सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वितीय सत्र में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। तत्पश्चात उन्हें निर्वाचन सामग्री सुपुर्द की जाएगी। उन्होंने बताया कि तृतीय प्रशिक्षण मे मतदान दलों के सभी सदस्य सम्मिलित होंगे। मतदान दल के सभी सदस्य पीआरओ, पी-1, पी-2, पी-3 एवं पुलिसकर्मी बूथवार एक साथ बैठेंगे। इसके लिए प्रत्येक मतदान बूथ संख्या की स्लिपें लगाई गई है। पक्तियों के सम्बन्ध में मतदान बूथों की संख्या का विवरण मोटे अक्षरों में दोनों ओर साइडों में भी अंकित किया गया है। विधानसभा क्षेत्रवार बैठक व्यवस्था में प्रति लाईन 5 कुर्सियां है। एक लाईन में 70 मतदान केन्द्र के अनुसार 4 लाईनें होगी। इस प्रकार प्रति विधानसभा अधिकतम 280 बूथ के मतदान दल की बैठक व्यवस्था रहेगी। मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण उनकी बैठक व्यवस्था में ही किया जाना है। बैठक व्यवस्था बूथवार रहेगी एवं सामग्री बूथवार ही वितरित की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रथम प्रशिक्षण सत्र प्रातः 7 बजे से 10 बजे तक होगा। यह प्रशिक्षण 1207 मतदान दलों के लिए होगा। विधानसभा क्षेत्र किशनगढ़ के मतदान केन्द्र 272 (मूल-268 एवं सहायक-4), मसूदा के मतदान केन्द्र 279 (मूल-278 एवं सहायक-एक), ब्यावर के मतदान केन्द्र 267 तथा आरक्षित मतदान दल 110 भाग लेंगे। इनके द्वारा प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक निर्वाचन सामग्री प्राप्त करने के उपरान्त वाहन प्रस्थान किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि द्वितीय प्रशिक्षण सत्र प्रातः 11 बजे से दोपहर एक बजे तक होगा। यह प्रशिक्षण 938 मतदान दलों के लिए होगा। इसमें विधानसभा क्षेत्र अजमेर दक्षिण के मतदान केन्द्र 184, अजमेर उत्तर के मतदान केन्द्र 197 (मूल-194 एवं सहायक-3), पुष्कर के मतदान केन्द्र 241, नसीराबाद के मतदान केन्द्र 231, (मूल-229 एवं सहायक-2) तथा आरक्षित मतदान दल 85 भाग लेंगे। इनके द्वारा दोपहर एक बजे से 2 बजे तक निर्वाचन सामग्री प्राप्त करने के उपरान्त वाहन प्रस्थान होंगे।

admin
Author: admin