DESH KI AAWAJ

निजी बीएड कॉलेज की अवैध वसूली के खिलाफ अजमेर स्थित यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन

निजी बीएड कॉलेज की अवैध वसूली के खिलाफ अजमेर स्थित यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन

छात्रसंघ नेताओ ने दी कॉलेज के खिलाफ शिकायत

छात्रसंघ नेताओ और छात्राओ ने कुलपति की कुर्सी को घेरा

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर में गीतांजलि B.Ed कॉलेज, बोरावड की छात्राओं ने प्रदर्शन कर कुलपति के नाम ज्ञापन सौंप के कार्यवाही की मांग करी हैं।
छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष लोकेश गोदारा, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मोहित जैन , पूर्व अध्यक्ष भगवान सिंह चौहान , पूजा छरंग, चंचल, सोनाली, मनीषा खान, दुर्गा गोदारा, सावित्री, कोमल शर्मा, मैना आंवला, पुष्पा मोहनपुरिया, राधिका, व मनीषा बोहरा इत्यादि ने कुलपति सचिवाल में कुलपति के नही मिलने से आक्रोशित हो गए व कुलपति की कुर्सी को घेर लिया ।
यूनिवर्सिटी के अधिकारियों को कुलपति सचिवालय में ही बुलाने पर छात्रनेता अड़ गए । छात्रनेताओं के तेवर देख कर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पुलिस बुला ली, कुलपति की अनुपस्थिति में भी छात्रनेता कुलपति के चेंबर में जमे रहे।
छात्र नेताओं के आक्रोश के देखते हुए चीफ प्रॉक्टर प्रो. अरविंद पारीख ने मामला संभाला और वित्त नियंत्रक भागीरथ सोनी, असिस्टेंट रजिस्ट्रार सुनील टेलर, दिग्विजयसिंह चौहान छात्रसंघ नेताओ से वार्ता करने पहुँचे।
बीएड कॉलेज की छात्रा पूजा छरंग ने कॉलेज की शिकायत करते हुए अधिकारियों से कहा कि कॉलेज ने ज़बरन ड्रेस, बैग, डायरी व किट के नाम पर 3500 रुपये अवैध रूप से वसूल कर लक्की ट्रेडिंग कम्पनी की रसीद थमा दी हैं । जब छात्राओं ने इसका विरोध किया तो कॉलेज ने भविष्य खराब करने की धमकी देकर भगा दिया है।
जबकि पीटीईटी कार्यालय बीकानेर ने 13 जनवरी 2022 को सर्कुलर जारी कर स्पस्ट किया था कि किट के नाम पर कॉलेज अवैध वसूली नही कर सकते है। इस मौके पर छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष लोकेश गोदारा ने चेतावनी दी है कि गीतांजलि बीएड कॉलेज के खिलाफ यूनिवर्सिटी कार्यवाही नही करेगी तो यूनिवर्सिटी परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे। छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष मोहित जैन ने कहा कि छात्राओ के 3500 रुपये वापस लौटने के लिए यूनिवर्सिटी संबंधित बीएड कॉलेज को पांबद करे और किसी भी प्रकार से छात्राओ को परेशानी नही हो इसकी व्यवस्था यूनिवर्सिटी करे। पूर्व अध्यक्ष भगवान सिंह ने कहा कि बीएड कॉलेज में अयोग्य शिक्षक पढ़ा रहे है और यूनिवर्सिटी प्रशासन आंख बंद करे के सब यह गलत काम होने दे रहे । इसको बन्द कर ऐसे कॉलेजो पर कार्यवाही करनी चाहिए।
वार्ता के समय कॉलेज छात्रा पूजा छरंग ने तेज आवाज में बात की तो चीफ़ प्रॉक्टर ने पूजा को डांटने की कोशिश की , तो छात्रनेताओं ओर चीफ़ प्रॉक्टर अरविंद पारीख की तीखी बहस हो गयी । छात्र नेताओं ने यूनिवर्सिटी प्रशासन और कॉलेज की मिलीभगत का आरोप लगा दिया और एसीबी में शिकायत करने की चेतावनी दी है।
छात्रसंघ नेताओ व छात्राओ से वार्ता कर यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने बुधवार तक का समय मांगा है । क्योंकि कुलपति बुधवार को यूनिवर्सिटी आएंगे । उसके बाद कॉलेज पर क्या कार्यवाही करनी है कुलपति से चर्चा कर आवश्यक कदम छात्र हित मे उठाने का आश्वासन दिया है।

admin
Author: admin